PKL 8 Winner Dabang Delhi KC Players Where are They Now: दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन के फाइनल में पटना पाइरेट्स को करीबी मुकाबले में शिकस्त देते हुए खिताबी जीत हासिल की थी। जोगिंदर नरवाल की कप्तानी टीम ने इतिहास रचा था और इसमें नवीन कुमार का योगदान भी काफी ज्यादा अहम रहा था। टीम में कई अनुभवी प्लेयर्स शामिल थे और ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दबंग दिल्ली केसी टीम को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी आज कहां हैं?
(नोट: इसमें हमने बस फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही लिया है।)
जानें वर्तमान में कहा हैं Pro Kabaddi League 8 विजेता दबंग दिल्ली के खिलाड़ी
नवीन कुमार - Pro Kabaddi League के 8वें सीजन के फाइनल में 13 पॉइंट हासिल करने वाले नवीन दबंग दिल्ली केसी के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और वो PKl 11 में दबंग दिल्ली के लिए ही खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
आशु मलिक - PKL 8 के फाइनल में भले ही आशु खाता खोलने में कामयाब नहीं हुए थे, लेकिन अब वो टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। वो इस सीजन में भी दिल्ली के लिए खेलने वाले हैं।
कृष्ण ढुल- पटना पाइरेट्स के खिलाफ कृष्णा ढुल कुछ खास नहीं कर पाए थे और उन्होंने 0 अंक हासिल किये थे। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में वो तेलुगु टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे।
जोगिंदर नरवाल - PKL 8 में दबंग दिल्ली केसी के कप्तान रहे जोगिंदर सिंह नरवाल ने बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लिया है। इस सीजन के लिए उन्हें दबंग दिल्ली केसी का ही हेड कोच बनाया गया है।
मंजीत छिल्लर - PKL इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर ने PKL 8 में दबंग दिल्ली के लिए अपना आखिरी लीग मुकाबला खेला था। मौजूदा समय में वो इंडियन प्रीमियर कबड्डी लीग के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
विजय मलिक - विजय मलिक ने PKL 8 के फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और14 पॉइंट्स हासिल किए थे। 11वें सीजन में वो तेलुगु टाइटंस के लिए खेलने वाले हैं।
संदीप नरवाल - Pro Kabaddi League के 8वें सीजन के फाइनल में दबंग दिल्ली केसी के लिए संदीप नरवाल ने दो पॉइंट्स लिए थे। PKL 11 ऑक्शन में वो अनसोल्ड गए थे।