Pro Kabaddi League Playoffs All Teams Decided : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में लीग स्टेज के मैचों का समापन हो गया है। इसके साथ ही प्लेऑफ की सभी 6 टीमें भी तय हो गई हैं और अब बारी नॉकआउट मुकाबलों की हैं। कई टीमों ने इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखाया और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। कुछ टीमें ऐसी रहीं जिन्होंने डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
हम आपको बताते हैं कि प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में किन-किन टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।
Pro Kabaddi League के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली सभी 6 टीमें
1.हरियाणा स्टीलर्स (डायरेक्ट सेमीफाइनल)
हरियाणा स्टीलर्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर रही और डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस टीम ने 22 में से 16 मैच जीते और 6 मैचों में इन्हें हार मिली।
2.दबंग दिल्ली (डायरेक्ट सेमीफाइनल)
आशु मलिक की कप्तानी में दबंग दिल्ली की टीम ने भी डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस टीम ने लीग स्टेज में कुल मिलाकर 22 मैच खेले और इस दौरान 13 मैचों में जीत हासिल की और सिर्फ 5 ही मैच में दिल्ली को हार मिली। टीम ने 4 मुकाबला टाई खेला। दबंग दिल्ली ने लगातार 15 मैचों से नहीं हारने का रिकॉर्ड बना दिया ह।
3.यूपी योद्धा
पीकेएल में सबसे निरंतरता से परफॉर्म करने वाली यूपी योद्धा ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टीम ने 22 में से 13 मैच जीते और 6 मुकाबलों में इन्हें हार मिली। वहीं तीन मैच टीम के टाई रहे। अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहते हुए यूपी की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
4.पटना पाइरेट्स
पीकेएल इतिहास की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स ने अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। पटना ने 22 में से 13 मुकाबले जीते और 7 मैचों में टीम को हार मिली और 2 मैच टाई रहे। 77 पॉइंट्स के साथ टीम ने प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित की।
5.यू मुम्बा
दूसरे सीजन की चैंपियन यू मुम्बा प्लेऑफ में जाने वाली आखिरी टीम रही। हालांकि उनकी दावेदारी काफी मजबूत थी और केवल औपचारिक ऐलान होना था। बंगाल वारियर्स के खिलाफ जीत दर्ज करके उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
6.जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स ने एक और बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम ने लीग स्टेज में 22 में से 12 मुकाबले जीते और छठे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई