बेंगलुरु बुल्स द्वारा Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नज़र

Bengal Warriors And Benguluru Bulls Pro Kabaddi League Match  In Jaipur - Source: Getty
जानिए कैसा रहा PKL सीजन-10 में बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन?

Bengaluru Bulls PKL 10 Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के बीते 10वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स टीम कुल 22 लीग मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतते हुए प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर रही थी। इस दौरान टीम के 2 मैच टाई रहे थे और 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, PKL सीजन-10 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन की उपविजेता हरियाणा स्टीलर्स को 39-53 से शिकस्त दी थी।

Ad

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स का अटैक बेहद निराशाजनक रहा। इस दौरान बुल्स का 22 मैचों में रेड स्ट्राइक रेट 32.53 फीसदी था। इसके अलावा डिफेंस टैकल स्ट्राइक रेट 43.74 फीसदी रहा। आंकड़ों से आपको समझ आ जाएगा कि PKL सीजन-10 में अटैक की तुलना में बेंगलुरु बुल्स का डिफेंस काफी मजबूत नजर आया था।

Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में Bengaluru Bulls के शीर्ष रेडर और डिफेंडर

Bengaluru Bulls के टॉप-3 रेडर

1. भरत- Pro Kabaddi League सीजन-10 में बेंगलुरु बुल्स के सबसे सफल रेडर रहे भरत ने कुल 18 मैच खेलते हुए 103 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।

2. सुशील- PKL सीजन-10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए रेडर सुशील ने 16 मैचों में 100 रेड प्वाइंट अपने नाम किए थे।

3. विकास कंडोला- बेंगलुरु बुल्स के लिए PKL सीजन-10 में तीसरे सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे विकास कंडोला ने कुल 19 मैच खेलते हुए 68 रेड प्वाइंट अर्जित किए थे।

Ad

Bengaluru Bulls के टॉप-3 डिफेंडर

1. सुरजीत सिंह- PKL सीजन-10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए राइट कवर डिफेंडर सुरजीत सिंह ने 21 मैचों में 56 टैकल प्वाइंट हासिल किए। उन्होंने पूरे सीजन अपने खास प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी।

2. सौरभ नंदाल- राइट कॉर्नर डिफेंडर सौरभ नंदाल ने Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 21 मैचों में 49 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे।

3. प्रतीक- बीते PKL सीजन-10 में बेंगलुरु बुल्स के लेफ्ट कवर डिफेंडर रहे प्रतीक ने सुरजीत और सौरभ नंदाल का बखूबी साथ निभाते हुए 13 मैचों में 27 टैकल प्वाइंट अर्जित किए थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications