Jaipur Pink Panthers Most Expensive Buy PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने डिफेंस और रेडिंग दोनों डिपार्टमेंट को मजबूत करने का काम किया। एक तरफ उन्हें अपने पूर्व कप्तान सुनील कुमार की कमी को पूरा करना था और इसके अलावा अर्जुन देशवाल का साथ देने के लिए रेडर्स की जरूरत थी।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने ऑक्शन में 9 खिलाड़ियों को खरीदा और इस बीच कुछ खिलाड़ियों के लिए उन्होंने काफी ज्यादा पैसे भी खर्च किए। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा PKL 11 ऑक्शन में खरीदे गए तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में।
Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर्स के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी:
3. श्रीकांत जाधव (15 लाख रुपये)
Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में बंगाल वॉरियर्स के खेलते हुए रेडर श्रीकांत जाधव ने 15 मैचों में 75 प्वाइंट हासिल किए थे। इस दौरान उनका रेड स्ट्राइक रेट 47 प्रतिशत था। हालांकि, अब वह जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते नजर आएंगे, जिन्होंने जाधव को 15 लाख रुपये में खरीदा है। श्रीकांत के ऊपर अर्जुन का साथ देने की होगी, देखना होगा कि वो इसके ऊपर खरा उतर पाते हैं या नहीं।
2. विकास कंडोला को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा
रेडर विकास कंडोला Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। इसी वजह से बुल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स ने उनके विश्वास जताया और ऑक्श में उन्हें 32 लाख रुपये में खरीदा। जयपुर उम्मीद करेगी कि अर्जुन और विकास की जोड़ी जयपुर के लिए काफी अच्छा करेगी।
1. सुरजीत सिंह (60 लाख)
डिफेंडर सुरजीत सिंह Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और इसी वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। पहले और 9वें सीजन की विजेता टीम ने सुरजीत को 60 लाख रुपये में खरीदा। सुरजीत अपने करियर में अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। PKL 11 में उनके ऊपर सुनील कुमार की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी।