PKl 9 में सिद्धार्थ देसाई ने पहले मैच में किया निराश और हुए फ्लॉप, बेंगलुरु बुल्स के कप्तान और उपकप्तान ने डिफेंस में किया कमाल

PKL 2022
PKL 9 में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच हुआ रोमांचक मैच (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 34-29 से हराते हुए 9वें सीजन की जीत के साथ शुरुआत की। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं होगी और उन्होंने इस मैच को अपने हाथ से जाने दिया। उन्हें सिर्फ मैच से एक ही अंक मिला।

पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच स्कोर 17-17 से बराबरी पर था। तेलुगु टाइटंस ने मैच की शुरुआत काफी अच्छी की और एक समय वो 4-1 से आगे थे, लेकिन यहां से बेंगलुरु बुल्स ने जबरदस्त वापसी की और 9वें मिनट में पहली बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट कर दिया। बुल्स ने यहां से अपनी लीड को बरकरार रखने का प्रयास किया। इस बीच रजनीश ने सुपर रेड करते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया और तेलुगु को मैच में वापस लेकर आए। रजनीश की बदौलत ही आखिरकार मैच के 20वें मिनट में टाइटंस ने पहली बार बुल्स को ऑल-आउट किया।

दूसरे हाफ की शुरुआत दोनों टीमों की तरफ से काफी धीमे अंदाज में हुई। बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस ने डू और डाई रेड पर खेलना सुरक्षित समझा। यह मुकाबला ज्यादातर समय बराबरी पर ही चला और किसी भी टीम को ज्यादा आगे निकलने का मौका नहीं मिला। बुल्स ने बहुत सही समय पर मैच में बढ़त बनाई और अटैकिंग खेल की वजह से 34वें मिनट में उन्होंने मैच में दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया।

इस मुकाबले में नीरज नरवाल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किए। उनके अलावा डिफेंस में कप्तान महेंदर सिंह और सौरभ नंदर ने 4-4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस के लिए विनय (7 रेड पॉइंट) और रजनीश (7 रेड पॉइंट) ने रेडिंग में अच्छा काम किया। उनके अनुभवी डिफेंस और सिद्धार्थ देसाई ने पूरी तरह निराश किया। देसाई इस मैच में सिर्फ 4 अंक हासिल कर पाए और इसके लिए वो 4 बार आउट भी हुए।

बेंगलुरु बुल्स का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को पुनेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस का अगला मैच 9 अक्टूबर को ही बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होगा।

Quick Links