Dabang Delhi vs Jaipur Pink Panthers Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार को जब जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा तो दोनों ही टीमें प्लेऑफ की तैयारियों को आजमाना चाहेंगे। इन दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली जहां दूसरी तो वहीं जयपुर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बनी है। दोनों ही टीमें पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज कर चुकी हैं।227 रेड पॉइंट्स लेकर आशु मलिक सीजन के दूसरे बेस्ट रेडर बने हुए हैं। नवीन कुमार चोट से वापसी के बाद उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिसकी उनसे उम्मीद रहती है। हालांकि, इसके बावजूद उनका टीम में होना ही विपक्षी टीम पर दबाव डालता है। डिफेंस में 66 टैकल पॉइंट्स ले चुके योगेश भी सीजन के बेस्ट डिफेंडर्स में से एक हैं। दिल्ली बेंच से भी कुछ खिलाड़ी आजमा सकती है। जयपुर के कप्तान अर्जुन भी 215 रेड पॉइंट्स ले चुके हैं, लेकिन कई मौकों पर वह अकेले पड़ते दिखे हैं। नीरज नरवाल के अलावा टीम में कोई और ऐसा नहीं है जो अर्जुन का साथ दे सके। डिफेंस में सुरजीत सिंह लगातार निराश कर रहे हैं, लेकिन अंकुश राठी फॉर्म में लौटते दिखे हैं।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।DEL vs JAI के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 126वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनअर्जुन देशवाल, सुरजीत सिंह, रेज़ा मीरबघेरी, अभिजीत मलिक, नीरज नरवाल, रोनक सिंह, अंकुश राठीदबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन कुमार, गौरव छिल्लर, संदीप, आशु मलिक, आशीष, योगेश, आशीष मलिकDEL vs JAI के बीच Pro Kabaddi 2024 के 126वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (डिफेंडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), नवीन कुमार (रेडर), आशु मलिक (रेडर)कप्तान: आशु मलिक उपकप्तान: अर्जुन देशवालFantasy Suggestions #2: अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (डिफेंडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), सुरजीत सिंह (राइट कवर), आशु मलिक (रेडर)कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: आशु मलिक