PKL 8 के पहले मैच में यू-मुंबा की जबरदस्त जीत, पवन सेहरावत के सुपर 10 के बावजूद टीम की करारी हार 

PKL 8 के पहले मुकाबले में तीन रेडर्स ने लगाया सुपर 10 (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 के पहले मुकाबले में तीन रेडर्स ने लगाया सुपर 10 (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के पहले मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 46-30 से करारी शिकस्त दी। यू मुंबा की जीत में उनके मुख्य रेडर अभिषेक सिंह का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने सुपर 10 लगाते हुए मैच में 19 पॉइंट हासिल किए।

अभिषेक सिंह के अलावा यू मुंबा के लिए रेडिंग में वी अजीत (6 पॉइंट) ने अहम योगदान दिया। बेंगलुरु बुल्स के लिए पवन सेहरावत (12) और चंद्रन रंजीत (13) के अलावा कोई भी खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ पाया।

Pro Kabaddi League, PKL 8 के पहले मुकाबले में अभिषेक सिंह का जबरदस्त प्रदर्शन

पहले हाफ के बाद यू मुंबा की टीम 24-17 से आगे रही। मैच की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स की अच्छी नहीं रही और पवन सेहरावत पहले ही रेड में आउट हो गए थे। इसके बाद जरूर बुल्स ने थोड़ी बढ़त बनाई, लेकिन मुंबा टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8वें मिनट में ही बुल्स की टीम को ऑलआउट कर दिया। ऑलआउट होने के बाद चंद्रन रंजीत ने दो सुपर रेड लगाते हुए टीम की वापसी कराई और पवन सेहरावत ने भी अहम पॉइंट हासिल किए। इसी की बदौलत बुल्स की टीम मुंबा को ऑलआउट करने के करीब भी आई थी, लेकिन अभिषेक सिंह ने जबरदस्त सुपर रेड करते हुए ना सिर्फ अपनी टीम को ऑलआउट होने से बचाया, बल्कि अपना सुपर 10 भी पूरा किया। पहले हाफ के खत्म होते-होते बुल्स की टीम एक बार फिर ऑल-आउट के करीब आ गई थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत भी यू मुंबा ने जबरदस्त तरीके से की और बहुत जल्दी मैच में दूसरी बार में बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट किया। बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत और कप्तान पवन सेहरावत ने अपना-अपना सुपर 10 पूरा करते हुए बुल्स को मैच में बनाए रखा। मुंबई ने बहुत ही शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा। बुल्स की डिफेंस का प्रदर्शन जरूर मैच में काफी कमजोर रहा है, लेकिन अहम मौके पर उन्होंने अभिषेक सिंह को आउट किया। मुंबा के कप्तान फज़ल अत्राचली ने मैच के 35वें मिनट में चंद्रन रंजीत को आउट करते हुए मैच में अपना पहला पॉइंट हासिल किया। इसके बाद वी अजीत ने सुपर रेड करते हुए मुंबई की बढ़त में इजाफा किया और साथ ही में अभिषेक सिंह को भी रिवाइव किया।

पवन सेहरावत का लगातार आउट होना उनकी टीम के लिए बहुत ज्यादा महंगा साबित हुआ। वो मैच में 5 से ज्यादा बार आउट हुए। मैच के 38वें मिनट में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को मैच में तीसरी बार ऑलआउट किया। इसी के साथ बुल्स के लिए मैच में वापसी के रास्ते बंद हो गए और मुंबा ने इस मैच को जीत लिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता