Haryana Steelers vs Bengal Warriorz Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बुधवार का दूसरा और सीजन का 92वां मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स तथा बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाना है। हरियाणा लंबे समय से पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बैठी हुई है और अब भी उनके पास नौ पॉइंट्स की लीड है। पिछले चार मैचों में हरियाणा लगातार जीत दर्ज कर चुकी है। दूसरी ओर बंगाल के लिए यह सबसे खराब सीजन में से एक जा रहा है। 14 में से केवल तीन मैच जीत सकी बंगाल टेबल में 10वें स्थान पर है।हरियाणा बढ़िया टीम गेम खेल रही है जिसमें हर खिलाड़ी अपना अच्छा योगदान देता दिख रहा है। विनय ने 15 मैचों में 108 पॉइंट्स लेकर रेडिंग में कमान संभाली है। शिवम पटारे भी 85 पॉइंट्स के साथ उनके सपोर्ट में अच्छी रेडिंग कर रहे हैं। 51 टैकल पॉइंट्स ले चुके मोहम्मदरेजा शादलू सीजन के दूसरे बेस्ट डिफेंडर हैं। वह रेडिंग में भी अहम पॉइंट्स लाते रहते हैं। 14 मैचों में 41 टैकल पॉइंट्स ले चुके फजल अत्राचली के अलावा बंगाल की डिफेंस में कोई अन्य अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। रेडिंग में भी टीम को दिग्गज मनिंदर सिंह से निराशा मिली है। 11 मैचों में मनिंदर 75 पॉइंट्स ही ले सके हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों में वापसी करते दिखे हैं।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।HAR vs BEN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 92वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनमनिंदर सिंह, मयूर कदम, सिद्धेश टटकारे, सागर कुमार, नितिन कुमार, नितेश कुमार, फजल अत्राचलीहरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन, संजय, जयदीप, विनय, शिवम पटारे, राहुल, मोहम्मदरेजा शादलूHAR vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 92वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), मनिंदर सिंह (रेडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), नवीन (रेडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर)कप्तान: मनिंदर सिंह उपकप्तान: मोहम्मदरेजा शादलूFantasy Suggestions #2: फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), मनिंदर सिंह (रेडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), नितेश कुमार (डिफेंडर), विनय (रेडर), शिवम पटारे (रेडर)कप्तान: विनय उपकप्तान: मनिंदर सिंह