Haryana Steelers vs Puneri Paltan Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बुधवार का पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाना है। 13 में से 10 मैच जीत चुकी हरियाणा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दूसरी ओर पुनेरी भी टॉप-6 में ही है। हरियाणा की बात करें तो पिछले पांच में से चार मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की है। पुनेरी को पिछले पांच में से केवल एक मैच में जीत मिली है। दो मैच उनके टाई रहे हैं और दो में उन्हें हार मिली है। हरियाणा के सामने उतरना पुनेरी के लिए काफी बड़ी चुनौती होगी।असलम इनामदार के चोट के कारण बाहर हो जाने के बाद से पुनेरी की फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है। पंकज मोहिते, मोहित गोयत और आकाश शिंदे के रूप में तीन रेडर्स जरूर पुनेरी के पास मौजूद हैं, लेकिन कोई भी निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। डिफेंस में गौरव खत्री 46 टैकल पॉइंट्स के साथ लगातार टॉप-2 में बने हुए हैं। मोहित ने भी हालिया मैचों में अच्छा काम किया है। हरियाणा के लिए विनय और शुभम पटारे ने रेडिंग में शानदार काम किया है। मोहम्मदरेजा शादलू ने डिफेंस और रेडिंग दोनों में लगातार पॉइंट्स हासिल किए हैं। राहुल सेतपाल ने भी डिफेंस में अच्छा काम किया है।्आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।HAR vs PUN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 79वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनपंकज मोहिते, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, आकाश शिंदे, मोहित गोयत, गौरव खत्री, मोहितहरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन, संजय, जयदीप, विनय, शिवम पटारे, राहुल, मोहम्मदरेजा शादलूHAR vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 79वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), मोहित (लेफ्ट कॉर्नर), मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), विनय (रेडर)कप्तान: विनय उपकप्तान: मोहम्मदरेजा शादलूFantasy Suggestions #2: गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), मोहित (लेफ्ट कॉर्नर), मोहित गोयत (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), विनय (रेडर)कप्तान: मोहित गोयत उपकप्तान: मोहम्मदरेजा शादलू