Ravi Kumar announces Retirement: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के खत्म होने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। PKL 2024 में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने वाले डिफेंडर रवि कुमार (Ravi Kumar) ने हाल ही में रिटायरमेंट की घोषणा की है। रवि ने कहा है कि कबड्डी हमेशा उनके दिल में रहेगी।10 साल से कबड्डी खेल रहे रवि कुमार के लिए यह फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी और इसके साथ ही PKL में वो जिन भी टीमों के लिए खेले हैं उन्हें शुक्रिया कहा। रवि ने कबड्डी को अपनी जिंदगी बताया है। राइट कवर ने पोस्ट करते हुए लिखा,"10 साल तक Pro Kabaddi League और नेशनल खेलने के बाद मैं अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। Pro Kabaddi League में खेलते हुए और इस खेल को जीते हुए हर मोमेंट ने मुझे काफी कुछ दिया है। सबसे पहले मैं दिल से रेलवे को शुुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा। मैं जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात जायंट्स, दबंग दिल्ली केसी, हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं। आप सभी मेरी कबड्डी जर्नी का अहम हिस्सा रहे हैं। सबसे बड़ा शुक्रिया कबड्डी को, जोकि मेरे लिए सबकुछ है। इसने मुझे सपने जीने का मौका दिया, चुनौती दी और मुझे सुधार करने के मौके दिए। यह खेल ना सिर्फ एक स्पोर्ट, बल्कि जिंदगी है। मैं अपने फैंस को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। यह गुडबाय नहीं है, बल्कि नई शुरुआत है। कबड्डी मेरी जान है और हमेशा मेरे दिल में रहेगी।" View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League में कैसा रहा रवि कुमार का प्रदर्शन?रवि कुमार ने अपने Pro Kabaddi League करियर की शुरुआत सीजन 2 में पुनेरी पलटन के लिए खेलते हुए की थी। इसके बाद वो बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। रवि ने 143 मैच खेलते हुए 219 पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें 218 अंक उन्होंने टैकल के जरिए प्राप्त किए। राइट कवर ने 9 हाई 5 और 23 सुपर टैकल भी किए। इस बीच आखिरी सीजन में वो अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हुए। View this post on Instagram Instagram Post