प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के पहले सीजन की चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) दोबारा इस खिताब को नहीं जीत पाई। उन्होंने टूर्नामेंट के चौथे सीजन में फाइनल तक का सफर भी तय किया था। हालांकि पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।
एक बार फिर जयपुर पिंक पैंथर्स की कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर दीपक निवास हूडा करने वाले हैं और निश्चित ही उनसे काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम में उनके अलावा अमित हूडा, संदीप ढुल, नितिन रावल जैसे पुराने खिलाड़ी शामिल हैं।
इसके अलावा टीम ने अर्जुन देशवाल, धर्मराज चेरालाथन, नवीन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। निश्चित ही टीम काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सभी को होने वाली है।
जयपुर पिंक पैंथर्स PKL के 8वें सीजन में अपना पहला मुकाबला 23 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेलने वाली है। इस आर्टिकल में हम जयपुर पिंक पैंथर्स की पहले मैच के लिए संभावित स्टार्टिंग सेवन लेकर आए हैं।
PKL 8 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स की पूरी टीम पर नजर:
दीपक निवास हूडा (कप्तान), नितिन रावल, सचिन नरवाल, अमित हूडा, संदीप ढुल, पवन टीआर, ईलावरसन, शौल कुमार, अमित खर्ब, धर्मराज चेरलाथन, विशाल लाथेर, अर्जुल देशवाल, नवीन, सुशील गुलिया, अशोक, आमिन नोसरती, दीपक सिंह, अमित नागर और अमीरहोसैन मलेकी।
आइए नजर डालते हैं Pro Kabaddi League 8 के पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की सेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है:
#) लेफ्ट कॉर्नर - संदीप ढुल (डिफेंडर)
#) लेफ्ट इन - दीपक निवास हूडा (कप्तान और ऑलराउंडर)
#) लेफ्ट कवर - विशाल लाथेर (डिफेंडर)
#) सेंटर - नितिन रावल (ऑलराउंडर)
#) राइट कवर - पवन टीआर (डिफेंडर)
#) राइट इन - अर्जुन देशवाल (रेडर)
#) राइट कॉर्नर - अमित हूडा (डिफेंडर)