प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) के तीसरे मैच में यूपी योद्धा (UP Yoddhas) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 34-32 से हराते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा।
पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा के खिलाफ 15-12 से बढ़त बनाई। जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाया और परदीप नरवाल को बिल्कुल भी चलने नहीं दिया। परदीप ने 4 रेड की, जिसमें वो तीन बार आउट हुए और एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए। जयपुर की टीम ने पहले 20 मिनट में 6 पॉइंट्स रेड और इतने ही पॉइंट्स टैकल में हासिल किए। जयपुर ने मैच के 13वें मिनट में पहली बार यूपी योद्धा को ऑल-आउट किया। राहुल चौधरी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रेड में सिर्फ एक अंक हासिल कर पाए। यूपी ने रेडिंग में 6 और डिफेंस में 5 अंक प्राप्त किए। सुरेंदर गिल और अर्जुन देशवाल ने पहले हाफ में सबसे ज्यादा 4-4 अंक हासिल किए।
दूसरे हाफ की शुरुआत यूपी योद्धा के लिए बहुत अच्छी रही और उन्होंने 24वें मिनट में ही जयपुर पिंक पैंथर्स को 24वें मिनट में पहली बार ऑल-आउट किया। इसी के साथ दो अंकों की बढ़त भी उन्होंने बनाई। यूपी ने एक समय अपनी बढ़त को बरकार रखा हुआ था, लेकिन वी अजीत कुमार ने सुपर रेड लगाते हुए यूपी को ऑल-आउट के करीब धकेला। परदीप नरवाल ने मैच के 30वें मिनट में बोनस के जरिए अपना खाता खोला। यूपी ने सुपर टैकल करते हुए खुद के ऊपर से ऑल-आउट होने के खतरा टाला और इस बीच परदीप नरवाल ने पहला टच पॉइंट भी हासिल किया। भवानी राजपूत ने सही समय पर सुपर रेड की और एक बार फिर यूपी को ऑल-आउट के करीब लेकर आए। परदीप नरवाल ने अपनी रेड में बोनस और टच पॉइंट हासिल करते हुए यूपी को फिर से बचाया। हालांकि आखिरकार 37वें मिनट में जयपुर की टीम यूपी को ऑल-आउट करने में कामयाब हुई।
अंत में मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया, लेकिन यूपी ने जीत दर्ज की। परदीप नरवाल (7 रेड पॉइंट्स) जरूर पहले हाफ में बुरी तरह फ्लॉप हुए, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने अहम मौके पर पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया।