PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) का ऑक्शन कुछ घंटों दूर है। इस बार की नीलामी काफी खास होने वाली है, क्योंकि PKL 9 के लिए सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और वो ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। इसमें परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) और पवन कुमार सेहरावत (Pawan Kumar Sehrawat) जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
Pro Kabaddi League, PKL 9 की नीलामी से पहले सभी टीमों ने किन प्लेयर्स को रिलीज किया?
बंगाल वॉरियर्स: मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, अबोजार मिघानी, रण सिंह, रोहित, अमित नरवाल, सुकेश हेगड़े, तपस पाल, रिंक नरवाल, रोहित बन्ने, परवीन सतपाल, सचिन विट्टला, विनोद कुमार, दर्शन जे, विशाल माने, विजिन थंगादुराई, सुमित सिंह, आनंद वी, रिशांक देवडिगा, रविंद्र रमेश कुमावत।
बेंगलुरु बुल्स: डॉन्ग जियोन ली, पवन कुमार सेहरावत, चंद्रन रंजीत, अमित शेरन, अंकित, विकास, सचिन, जयदीप, मोहित सेहरावत, बंटी, दीपक नरवाल, नसीब और रोहित सिंह।
दबंग दिल्ली: संदीप नरवाल, जोगिंदर सिंह नरवाल, बलराम, विकास, विकास डी, सुमित, जीवा कुमार, मोहित भैंसवाल, नीरज नरवाल, नितिन पनवार, अजय ठाकुर।
गुजरात जायंट्स: हादी ओशतरक, सोलेमन पहलवानी, परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, गिरीश मारुती एर्नाक, अजय कुमार, राकेश नरवाल, परदीप कुमार, सुमित, विशव चौधरी, अंकित, रविंदर पहल, दविंदर सिंह, हर्षित यादव, के रतन, महेंद्र गणेश राजपूत, हरमनजीत सिंह, मनिंदर सिंह और भुवनेश्वर गौर।
हरियाणा स्टीलर्स: हामिद नादेर, रोहित गुलिया, विकास कंडोला, अजय घंघस, आशीष, राजेश नरवाल, विकास जगलान, श्रीकांत तेवतिया, अक्षय कुमार, सुरेंदर नाडा, राजेश गुर्जर, सुधाकर कदम, विजय कुमार, रवि कुमार और सविन।
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप कुमार ढुल, नितिन रावल, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, विशाल, सचिन नरवाल, एलावरासन, अमित हूडा, पवन टीआर, अशोक नवीन, अमित नागर और सुशील गुलिया।
पटना पाइरेट्स: डेनियल ओमोंडी ओधिएम्बो, सचिन, सुनील, गुमान सिंह, मोनू गोयत, प्रशांत कुमार राय, साहिल मान, बालाजी डी, सुंदर, सौरव गुलिया, संदीप, मनुज, शुभम शिंदे, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चौहान, के सेल्वामनी।
पुनेरी पलटन: विक्टर ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, नितिन तोमर, ई सुभाष, कर्मवीर चेतन, बाबू मुरुगसन, बलदेव सिंह, सौरव कुमार, बालासाहेब शाहजी जाधव, पवन कुमार कादियान, विश्वास एस और राहुल चौधरी।
तमिल थलाइवाज: सुरजीत सिंह, मंजीत, सागर कृष्णा, सौरभ पाटिल, संतापनासेल्वम, साहिल सुरेंदर, अतुल एमएस, भवानी राजपूत और के प्रपंजन।
तेलुगु टाइटंस: सुरिंदर सिंह, सिद्धार्थ देसाई, संदीप कंडोला, आदर्श टी, सी अरुण, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्ता अर्सुल, रोहित कुमार, अमित चौहान, राकेश गौड़ा और गल्ला राजू।
यू मुंबा: फज़ल अत्राचली, मोहसेन मघसौदलू, वी अजीत कुमार, अभिषेक सिंह, अजिंक्य कापरे, मोनू, आशीष कुमार, पकंज, सुनील सिद्धगावली, हरेंद्र कुमार, बलजिंदर सिंह, अजीत, राहुल राणा, प्रताप एस, जशनदीप सिंह और नवनीत।
यूपी योद्धा: मोहम्मद ताघी महाली, जेम्स कमवेती, परदीप नरवाल, श्रीकांत जाधव, गुरदीप, बिंटू नरवाल, गौरव कुमार, अनिल कुमार, आशीष नागर, अंकुश, अंकित, साहिल, आजाद शिंह और गुलवीर सिंह।