प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL 2022) में 8 अक्टूबर को तीन मुकाबले खेले गए। पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) vs पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) मैच 34-34, गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) vs तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) मैच 31-31 से टाई रहा इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 41-33 से हराया।
दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में पटना पाइरेट्स के लिए सचिन तंवर (8), पुनेरी पलटन के लिए मोहित गोयत और असलम इनामदार ने 7-7, गुजरात जायंट्स के लिए राकेश (13), तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर (10), हरियाणा स्टीलर्स के लिए मनजीत (18) और बंगाल वॉरियर्स के लिए मनोज गोड़ा (8) ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल किए।
डिफेंस में पटना पाइरेट्स के लिए सुनील और युवराज ने 3-3, पुनेरी पलटन के लिए बादल सिंह (3), गुजरात जायंट्स के लिए सौरव गुलिया-अर्कम शेख ने 2-2, तमिल थलाइवाज के लिए साहिल गुलिया (4), बंगाल वॉरियर्स के लिए गिरीश मारूती एर्नाक (6) और हरियाणा स्टीलर्स के लिए मोहित (3) ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
8 अक्टूबर को खेले गए मुकाबलों में तीन खिलाड़ियों ने सुपर 10 और एक डिफेंडर ने हाई 5 लगाया।
Pro Kabaddi League, PKL 2022 के दूसरे दिन हुए मैचों में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?
#4) पटना पाइरेट्स (34) vs (34) पुनेरी पलटन
परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - सचिन तंवर, 8 रेड पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)
मोमेंट ऑफ द मैच - सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स)
#5) गुजरात जायंट्स (31) vs (31) तमिल थलाइवाज
परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - नरेंदर, 10 रेड पॉइंट्स (तमिल थलाइवाज)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - राकेश (गुजरात जायंट्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - राकेश (गुजरात जायंट्स)
#6) हरियाणा स्टीलर्स (41) vs (33) बंगाल वॉरियर्स
परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - मनजीत, 18 रेड और एक टैकल पॉइंट्स (हरियाणा स्टीलर्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - नितिन रावल (हरियाणा स्टीलर्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - नितिन रावल (हरियाणा स्टीलर्स)