PKL 2022 में 8 अक्टूबर को हुए मैचों के बाद किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला: पटना पाइरेट्स के मेन रेडर का रहा जलवा

PKL 2022
(Photo: Pro Kabaddi League, PKL 9)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL 2022) में 8 अक्टूबर को तीन मुकाबले खेले गए। पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) vs पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) मैच 34-34, गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) vs तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) मैच 31-31 से टाई रहा इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 41-33 से हराया।

दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में पटना पाइरेट्स के लिए सचिन तंवर (8), पुनेरी पलटन के लिए मोहित गोयत और असलम इनामदार ने 7-7, गुजरात जायंट्स के लिए राकेश (13), तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर (10), हरियाणा स्टीलर्स के लिए मनजीत (18) और बंगाल वॉरियर्स के लिए मनोज गोड़ा (8) ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल किए।

डिफेंस में पटना पाइरेट्स के लिए सुनील और युवराज ने 3-3, पुनेरी पलटन के लिए बादल सिंह (3), गुजरात जायंट्स के लिए सौरव गुलिया-अर्कम शेख ने 2-2, तमिल थलाइवाज के लिए साहिल गुलिया (4), बंगाल वॉरियर्स के लिए गिरीश मारूती एर्नाक (6) और हरियाणा स्टीलर्स के लिए मोहित (3) ने सबसे ज्यादा तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

8 अक्टूबर को खेले गए मुकाबलों में तीन खिलाड़ियों ने सुपर 10 और एक डिफेंडर ने हाई 5 लगाया।

Pro Kabaddi League, PKL 2022 के दूसरे दिन हुए मैचों में किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला?

#4) पटना पाइरेट्स (34) vs (34) पुनेरी पलटन

A day of #FantasticPanga that ended with these 🌟 performers putting on quite a show vivo Perfect Player of the Match ➡️ Sachin Tanwar, Narender, Manjeet https://t.co/KvK926RnMO

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - सचिन तंवर, 8 रेड पॉइंट्स (पटना पाइरेट्स)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)

मोमेंट ऑफ द मैच - सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स)

#5) गुजरात जायंट्स (31) vs (31) तमिल थलाइवाज

Patna Pirates Moment of the Match ➡️ Sachin Tanwar1XBAT Moment of the Match ➡️ RakeshDafa News Moment of the Match ➡️ Nitin Rawal#vivoProKabaddi #PATvPUN #GGvCHE #BENvHS https://t.co/zw6M7VSeWe

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - नरेंदर, 10 रेड पॉइंट्स (तमिल थलाइवाज)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - राकेश (गुजरात जायंट्स)

मोमेंट ऑफ द मैच - राकेश (गुजरात जायंट्स)

#6) हरियाणा स्टीलर्स (41) vs (33) बंगाल वॉरियर्स

Dream 11 Gamechanger of the Match ➡️ Aslam Inamdar, Rakesh, Nitin Rawal https://t.co/gMJ4k5ld2e

परफेक्ट प्लेयर ऑफ द मैच - मनजीत, 18 रेड और एक टैकल पॉइंट्स (हरियाणा स्टीलर्स)

गेम चेंजर ऑफ द मैच - नितिन रावल (हरियाणा स्टीलर्स)

मोमेंट ऑफ द मैच - नितिन रावल (हरियाणा स्टीलर्स)

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment