PKL 11 Auction Crorepati Players: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन की शुरुआत ईरान के मोहम्मदरेज़ा शादलू के साथ हुई, जिन्हें अंत में हरियाणा स्टीलर्स ने दो करोड़ से ऊपर की कीमत में खरीदा। शादलू ही इकलौते खिलाड़ी नहीं थे, जिनके लिए एक करोड़ से ऊपर बोली लगी।इस बार PKL 11 ऑक्शन में इतिहास रचा गया और कुल मिलाकर 8 खिलाड़ी करोड़पति बने हैं। सचिन तंवर ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उनके अलावा पवन कुमार सेहरावत, सुनील कुमार और गुमान सिंह को भी अच्छी खासी कीमत बनी है।फैंस को जानकर हैरानी होगी कि Pro Kabaddi League के पिछले दो सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सेहरावत इस बार टॉप 3 महंगे खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है। इस बार टीमों की रणनीति एकदम अलग थी और कुछ भी प्रेडिक्ट कर पाना मुश्किल है। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं ऑक्शन में करोड़पति बने सभी खिलाड़ियों पर। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में कौन-कौन से खिलाड़ी करोड़पति बने हैं?#) सचिन तंवर - तमिल थलाइवाज ने भारतीय रेडर को 2.15 करोड़ रुपये में खरीदते हुए इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया।#) मोहम्मदरेज़ा शादलू- हरियाणा स्टीलर्स ने ईरानी खिलाड़ी को 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा और वो इस सीजन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हैं।#) गुमान सिंह - गुजरात जायंट्स ने यू मुंबा के पूर्व रेडर को 1.97 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा।#) पवन सेहरावत - तेलुगु टाइटंस ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अपने पूर्व कप्तान को 1.725 करोड़ रुपये में खरीदा।#) भरत हूडा - यूपी योद्धाज ने बेंगलुरु बुल्स के पूर्व खिलाड़ी को 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा।#) मनिंदर सिंह - बंगाल वॉरियर्स ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 1.15 करोड़ रुपये में अपने पूर्व कप्तान को वापस खरीदा।#) अजिंक्य पवार- बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज के पूर्व रेडर को 1.107 करोड़ रुपये में खरीदा।#) सुनील कुमार - यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स के पूर्व कप्तान को 1.015 करोड़ रुपये में खरीदा। सुनील Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए हैं। View this post on Instagram Instagram Post