PKL Last Postion Points Table: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लीग स्टेज के खत्म होने में कुछ ही मैच रह गए हैं। एक तरफ जहां कुछ टीमें चैंपियन बनने के सपने देख रही हैं, तो कई टीम इस समय सम्मान की लड़ाई के लिए खेल रही हैं। इस सीजन बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने काफी निराश किया और उनका आखिरी स्थान पर रहने कंफर्म है। View this post on Instagram Instagram Postयह पहला मौका है जब बुल्स Pro Kabaddi League में सबसे आखिरी स्थान पर रहने वाले हैं। बुल्स के अलावा टीम के कप्तान परदीप नरवाल के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है और वो भी अपने करियर में पहली बार आखिरी स्थान पर फिनिश करेंगे। इससे पहले वो सीजन 10 में यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए 11वें स्थान पर रहे थे, जोकि उनका अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन था। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको PKL इतिहास में सबसे आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों के बारे में बताने वाले हैं।Pro Kabaddi League के हर सीजन में कौन-कौन सी टीम आखिरी स्थान पर रही हैं?-) PKL, पहला सीजन: पुनेरी पलटन (14 मैचों में 2 जीत के साथ 17 पॉइंट्स)-) PKL, दूसरा सीजन: पुनेरी पलटन (14 मैचों में 2 जीत के साथ 21 पॉइंट्स)-) PKL, तीसरा सीजन: दबंग दिल्ली केसी (14 मैचों में एक जीत के साथ 11 पॉइंट्स)-) PKL, चौथा सीजन: बंगाल वॉरियर्स (14 मैचों में तीन जीत के साथ 26 पॉइंट्स)-) PKL, 5वां सीजन: दबंग दिल्ली केसी, (22 मैचों में 5 जीत के साथ 38 पॉइंट्स)-) PKL, छठा सीजन: तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 5 जीत के साथ 42 पॉइंट्स)-) PKL, सातवां सीजन: तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 4 जीत के साथ 37 पॉइंट्स)-) PKL, आठवां सीजन: तेलुगु टाइटंस (22 मैचों में एक जीत के साथ 15 पॉइंट्स)-) PKL, 9वां सीजन: तेलुगु टाइटंस (22 मैचों में 2 जीत के साथ 27 पॉइंट्स)-) PKL, 10वां सीजन: तेलुगु टाइटंस (22 मैचों में 2 जीत के साथ 21 पॉइंट्स)Pro Kabaddi League इतिहास में सबसे ज्यादा बार तेलुगु टाइटंस तीन बार आखिरी स्थान पर रही हैं। उनके अलावा दबंग दिल्ली केसी, तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन 2-2 बार और बंगाल वॉरियर्स एक बार आखिरी स्थान पर रही है। View this post on Instagram Instagram Post