PKL 2024 Play Off's Scenario: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में यू मुम्बा प्लेऑफ में पहुंचने के काफी ज्यादा करीब है। दूसरे सीजन की चैंपियन टीम के इस समय 66 अंक हैं और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिए वो आखिरकार 5 साल का सूखा समाप्त करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही टीम के दिग्गज कप्तान सुनील कुमार के पास भी इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
यू मुम्बा के इस समय 20 मैचों के बाद 66 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। आधिकारिक तौर पर जरूर वो अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उनका टूर्नामेंट से बाहर होना नामुमकिन दिखाई दे रहा है। मुम्बा को अंतिम 6 में जगह पक्की करने के लिए अगले दो मैचों में से सिर्फ एक पॉइंट की दरकार है या फिर उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि दोनों मैचों को मिलाकर उनके हार का अंतर 65 से कम होना चाहिए। इस हालात में वो टॉप 6 में पहुंच जाएंगे।
Pro Kabaddi League 2024 में मुम्बा को हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स का सामना करना है। एक तरफ हरियाणा लगातार दो मैच हार चुकी है, तो दूसरी तरफ बंंगाल पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। ऐसे में मुम्बा को अगले दौर में जाने से कोई नहीं रोक सकता है और सीजन 7 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो जाएंगे। 2019 में प्लेऑफ में पहुंचने के बाद Pro Kabaddi League के सीजन 8, 9 और 10 में यू मुम्बा के हाथ निराशा लगी और लगातार नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो गए थे। हालांकि, इस बार जरूर टीम सूखा समाप्त करनी की ओर आगे बढ़ रही है।
सुनील कुमार रचेंगे Pro Kabaddi League में इतिहास?
PKL के सबसे सफल कप्तान सुनील कुमार हैं, जोकि इस समय यू मुम्बा की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी मेंं मुबई प्लेऑफ में पहुंचती है, तो वो भी इतिहास रच देंगे। सुनील ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे जोकि तीन अलग टीमों को प्लेऑफ में लेकर गए हैं। सुनील इससे पहले अपनी कप्तानी में गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स को प्लेऑफ में लेकर जा चुके हैं। सुनील से पहले Pro Kabaddi League में परदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर, धर्मराज चेरलाथन जैसे भारतीय दिग्गज 2 अलग टीमों को प्लेऑफ में लेकर जा चुके हैं।