Pro Kabaddi League Exhibition Match: Pro Kabaddi League अब ग्लोबल होने जा रहा है और 28 दिसंबर को PKL Melbourne Raid इवेंट का आयोजन होने वाला है, जिसमें दो बड़े मुकाबले खेले जाने वाले हैं। इसमें एक मैच में PKL ऑल स्टार्स मेवरिक्स का सामना PKL ऑल स्टार्स मास्टर्स टीम से होने वाला है।
Mavericks टीम की बात की जाए तो इसकी कप्तानी अजय ठाकुर करने वाले हैं। इस टीम में बतौर रेडर्स अजय ठाकुर, परदीप नरवाल, दीपक हूडा, आदेश, राकेश और सचिन तंवर शामिल हैं। नितिन रावल, आदित्य पवार, नितेश कुमार, मयूर कदम, प्रियांक और नितिन डिफेंडर्स की भूमिका निभाने वाले हैं। उनके सामने मास्टर्स टीम में रण सिंह, अनूप कुमार, राकेश कुमार, मनिंदर सिंह जैसे खिलाड़ी होने वाले हैं।
हम आपको मास्टर्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मेवरिक्स की संभावित प्लेइंग 7 के बारे में बताने वाले हैं। इस टीम में कॉर्नर पर नितिन रावल और नितेश कुमार खेल सकते हैं। प्रियांक और मयूर कदम कवर की भूमिका निभा सकते हैं। सचिन तंवर, परदीप नरवाल और अजय ठाकुर टीम के तीन रेडर्स हो सकते हैं। इस टीम में शामिल 6 खिलाड़ी PKL 2024 में खेल रहे हैं।
PKL ऑल स्टार्स मेवरिक्स की संभावित प्लेइंग 7:
नितिन रावल (लेफ्ट कॉर्नर), अजय ठाकुर (कप्तान और रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), प्रियांक (लेफ्ट कवर), मयूर कदम (राइट कवर), सचिन तंवर (रेडर) और नितेश कुमार (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League 2024 में प्लेऑफ में नहीं पहुंचे खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका
इस समय Pro Kabaddi League का 11वां सीजन चल रहा है और जल्द ही प्लेऑफ की शुरुआत होने वाली है। कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका जलवा प्लेऑफ में देखने को नहीं मिलने वाला है। हालांकि, वो इन मैचों के जरिए फैंस का मनोरंजन करना चाहेंगे। परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह, सचिन तंवर, नितिन रावल, नितेश कुमार जैसे खिलाड़ी इस बड़े मौके का फायदा उठाना चाहेंगे।
इसके अलावा अनूप कुमार, राकेश कुमार, अजय ठाकुर, संदीप नरवाल, रण सिंह, दीपक हूडा जैसे Pro Kabaddi League के दिग्गज खिलाड़ियों को भी एक बार मैट पर उतरने का मौका मिलेगा। फैंस के लिए यह इवेंट काफी खास होगा, क्योंकि वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी को साथ में खेलते हुए देख पाएंगे।