PKL Melbourne Raid: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के प्लेऑफ की शुरुआत कुछ दिनों में होने वाली है, लेकिन इस बीच 28 दिसंबर को मेलबर्न में PKL Melbourne Raid इवेंट का आयोजन होने वाला है, जिसमें कबड्डी के बड़े-बड़े स्टार्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं और अब इनके स्क्वाड का ऐलान भी हो गया है।
Masters टीम का कप्तान अनूप कुमार को बनाया गया है और इसमें राकेश कुमार, मनिंदर सिंह, जीवा कुमार, रण सिंह और संदीप नरवाल जैसे दिग्गजों को मौका मिला है। इसके अलावा Mavericks टीम का कप्तान अजय ठाकुर को बनाया गया है। उनके साथ परदीप नरवाल, दीपक हूडा, नितिन रावल, सचिन तंवर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे।
आपको बता दें 28 दिसंबर को मेलबर्न में दो मैच देखने को मिलने वाले हैं। पहले मैच में PKL ऑल स्टार्स Mavericks टीम का सामना PKL ऑल स्टार Masters टीम से होगा। इसके बाद Aussie Raiders का सामना Pro Kabaddi ऑल स्टार्स टीम से होगा। यह मुकाबले शनिवार दोपहर 2 बजे से खेले जाने वाले हैं।
Mavericks की टीम इस प्रकार है:
अजय ठाकुर (कप्तान), परदीप नरवाल, नितिन रावल, सचिन तंवर, मयूर कदम, राकेश, नितेश कुमार, आदित्य पवार, प्रियांक चंडेल, आदेश सिवच और नितिन।
Masters की टीम इस प्रकार है:
अनूप कुमार (कप्तान), राकेश कुमार, सुकेश हेगड़े, जय भगवान, मनिंदर सिंह, जीवा कुमार, संदीप नरवाल, विशाल भारद्वाज, सौरभ नांदल, मोहित नांदल और नितेश कुमार ।
परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह जैसे दिग्गजों की टीमें Pro Kabaddi League 2024 से बाहर हो चुकी हैं
Pro Kabaddi League 2024 के प्लेऑफ में इस बार परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह, सचिन तंवर जैसे बड़े खिलाड़ियों का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। परदीप की बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है और वो सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। इसके अलावा मनिंदर सिंह की बंगाल वॉरियर्स भी कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई।
सचिन तंवर Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन वो भी टीम की नैया पार करने में कामयाब नहीं हुए। पुनेरी पलटन के सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले अजय ठाकुर भी कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे। देखना होगा कि यह खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।