UP Yoddhas Coach Exclusive: Pro Kabaddi League 2024 में यूपी योद्धाज ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है और प्लेऑफ में जगह बना ली है। यूपी ने 21 में से 12 मैच जीते और 74 अंकों के साथ इस समय चौथे स्थान पर हैं। वो सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। योद्धाज के कोच जसवीर सिंह को लगता है कि टीम प्लेऑफ में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी और आखिरकार टाइटल जीतने का सूखा समाप्त कर सकती है।
यूपी योद्धाज के कोच जसवीर सिंह ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने टीम के प्रदर्शन और प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर बात की। वो अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं और उनका मानना है कि टीम ने सही समय पर लय पकड़ी। जसवीर सिंह के मुताबिक यूपी योद्धाज का मौहाल काफी अच्छा है और वो प्लेऑफ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा,
"Pro Kabaddi League सीजन 11 में हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। शुरुआत हमारी सही थी, लेकिन बीच में कुछ मैचों में हमने अच्छा नहीं किया था। हालांकि, इसके बाद टीम ने सही समय पर लय पकड़ी और अब निरंतरता के साथ हम परफॉर्म कर रहे हैं। टीम का माहौल काफी अच्छा है और हम प्लेऑफ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमें बस यह देखना है कि प्लेऑफ में हमारा मैच किस टीम के खिलाफ होता है और उसी हिसाब से हम प्लानिंग करेंगे।"
Pro Kabaddi League 2024 में यूपी योद्धाज के जबरदस्त प्रदर्शन का श्रेय गगन गौड़ा और भवानी राजपूत को भी जाता है। यह दोनों ही खिलाड़ी शुरुआत में टीम के मुख्य रेडर्स नहीं थे, लेकिन उन्होंने मिले मौकों का फायदा उठाया और अब वो टीम के लीड रेडर बन चुके हैं। भवानी राजपूत ने जहां 135 और गगन ने 130 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं।
यूपी योद्धाज के कोच भी इन दोनों के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि गगन ऑफ सीजन में भी टीम के साथ उनकी अकादमी से जुड़े हुए थे और उन्होंने वहां पर भी काफी अच्छा किया। दूसरी तरफ भवानी राजपूत को पहले दूसरी टीमों में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन यहां वो लीड रेडर के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं। इन दोनों रेडर्स को लेकर उन्होंने कहा,
"गगन को हमने बतौर NYP अपनी टीम में शामिल किया था और पिछले सीजन में उन्होंने अच्छा भी किया था। इसके बाद हमने उन्हें अपनी अकादमी में रखा और वहां पर ट्रेनिंग दी। वो हमारे लिए टूर्नामेंट भी खेलते हैं और हम उनके प्रदर्शन पर लगातार नज़र बनाए रखते हैं। गगन ने बढ़िया परफॉर्म किया। हमें उम्मीद थी कि वो अच्छा करेंगे और हमारी उम्मीद पर खरा उतरे हैं। भवानी राजपूत को पहले इतने मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन हमने उन्हें मेन रेडर के तौर पर मौका दिया। वो 6-7 और 4-5 के डिफेंस में भी लगातार अच्छा कर रहे हैं। वो लगातार बढ़िया कर रहे हैं और इसका फायदा टीम को हो रहा है।"
यूपी योद्धाज का यह Pro Kabaddi League में सातवां सीजन है और इस बीच वो 6 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, इतनी बार प्लेऑफ में पहुंचने के बावजूद ना सिर्फ वो चैंपियन बनने में विफल रहे हैं, बल्कि एक बार भी वो फाइनल तक में नहीं पहुंचे हैं। कोच का जरूर मानना है कि इस सीजन उनकी टीम अलग है और पहले सीजन का असर नहीं पड़ेगा।
जसवीर सिंह ने साफ किया कि उनकी टीम काफी ज्यादा बेहतर है और खिलाड़ियों में जबरदस्त तालमेल भी है। इसके अलावा उनके मुताबिक टीम के पास विकल्पों की कमी नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्लेऑफ को लेकर सबसे बड़े चैलेंज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,
"प्लेऑफ में शामिल सभी टीमें हमारे लिए चैलेंज ही हैं। वैसे तो सभी टीमें काफी अच्छी हैं और प्लेऑफ में आना कई टीमों के लिए मुश्किल हो गया। तेलुगु टाइटंस कुछ समय पहले टॉप 2 में थे, लेकिन वो बाहर हो गए। पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज के पास भी मौका था, लेकिन वो भी रह गए। इस बार कोई भी टीम ऐसी नहीं है कि जिसे हराया नहीं जा सकता है। सीजन 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स और सीजन 10 में पुनेरी पलटन काफी अलग दिखाई देती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। सभी टीमों के लिए दरवाजे खुले हैं और आप किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते हैं। हमें पूरी प्लानिंग के साथ खेलना होगा और पूरे दम के साथ मैच खेलने होंगे।"
Pro Kabaddi League 2024 में यूपी योद्धाज की हालिया फॉर्म प्लेऑफ में पहुंचने वाली हर टीम के खिलाफ काफी अच्छी है
यूपी योद्धाज के पास इस समय जबरदस्त मोमेंटम है और वो पिछले 8 मैचों से हारे नहीं हैं। इस बीच उन्होंने पिछले एक महीने में Pro Kabaddi League 2024 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा को शिकस्त दी है। इसके अलावा दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ एक मैच उन्होंने टाई खेला और एक बार उन्हें हराया है।
इतने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी कोच को लगता है कि हर मैच नया होता है और पिछले मैच का नतीजा ज्यादा मायने नहीं रखता है। उनके मुताबिक हर मैच में आपको अलग प्लानिंग से ही जाना होता है, तभी आपको जीत मिलेगी। उन्होंने कहा,
"प्लेऑफ में पहुंचने वाली हर टीम को हराना काफी अहम था और इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। हालांकि, मेरे हिसाब से हर मैच अलग होता है और हमें पूरी तैयारी के साथ ही जाना होगा। दूसरी टीम भी देखती है कि उनसे क्या गलती हुई और क्यों उन्हें हार मिली। हमें नई प्लानिंग के साथ उतरना होगा, जिससे हमें जीत मिले। हम पिछले मैच के नतीजे के हिसाब से नहीं जा सकते।"