PKL Most Expensive Player Every Season: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन का आयोजन दो दिनों तक हुआ। सचिन तंवर इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं और उन्हें तमिल थलाइवाज ने अपनी टीम में शामिल किया है। वो पहली बार इस टीम का हिस्सा बने हैं।
अभी तक PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन कुमार सेहरावत हैं, जिन्हें पिछले सीजन में तेलुगु टाइटंस ने रिकॉर्ड 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था। पवन अभी तक सबसे ज्यादा दो बार, परदीप नरवाल, सचिन तंवर, मोहित छिल्लर, राकेश कुमार, हादी ओशतरक, मोनू गोयत, सिद्धार्थ देसाई और नितिन तोमर एक-एक बार Pro Kabaddi League के एक सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने में कामयाब हुए। इस आर्टिकल में हम आपको हर सीजन के महंगे खिलाड़ी की जानकारी देने वाले हैं।
Pro Kabaddi League में हर सीजन कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा रहा?
-) PKL, पहला सीजन - पटना पाइरेट्स ने राकेश कुमार को 12.80 लाख रुपये में खरीदा था।
-) PKL, दूसरा सीजन - हादी ओशतरक को तेलुगु टाइटंस ने 21.1 लाख रुपये में खरीदा था।
-) PKL, चौथा सीजन - बेंगलुरु बुल्स ने स्टार डिफेंडर मोहित छिल्लर को 53 लाख रुपये में खरीदा था।
-) PKL, 5वां सीजन - नितिन तोमर को यूपी योद्धाज (उस समय यूपी योद्धा) ने 93 लाख रुपये में खरीदा था।
-) PKL, छठा सीजन - हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपये में खरीदते हुए उस समय तक का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था।
-) PKL, सातवां सीजन - सिद्धार्थ देसाई को तेलुगु टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपये में खरीदा था।
-) PKL, आठवां सीजन - यूपी योद्धाज ने परदीप नरवाल को 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था।
-) PKL, 9वां सीजन - तमिल थलाइवाज ने पवन कुमार सेहरावत को 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा था।
-) PKL, 10वां सीजन - पवन कुमार सेहरावत को तेलुगु टाइटंस ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था और यह इस लीग के अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
-) PKL, 11वांं सीजन - तमिल थलाइवाज ने सचिन तंवर को 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा। यह पहला मौका था जब सचिन के ऊपर इतनी बड़ी बोली लगी है।
(नोट: Pro Kabaddi League के तीसरे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी का नाम इसमें शामिल नहीं है।)