U Mumba vs Haryana Steelers Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में नोएडा लेग के दूसरे दिन हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा की भिड़ंत देखने को मिलेगी। ये दोनों ही टीमें पिछले कुछ मैचों से शानदार फार्म में चल रही हैं। मुम्बा ने अपने पिछले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और अंक तालिका में अच्छी पोजीशन पर बने हुए हैं। हरियाणा की टीम भी लगातार जीत हासिल कर रही है और कोच मनप्रीत के अंडर इस सीजन गजब का खेल दिखा रही है।हरियाणा के लिए रेडिंग में विनय ने अपने खेल को काफी अधिक सुधारा है और वह लगातार अपनी टीम के लिए जरूरी पॉइंट्स लेकर आ रहे हैं। हरियाणा ने इस सीजन मोहम्मदरेजा शादलू को बड़ी कीमत देकर खरीदा था और उनका यह फैसला लगातार सही साबित होता दिख रहा है। शादलू ने इस सीजन डिफेंस के अलावा रेडिंग में भी लगातार अच्छे हाथ दिखाए हैं और अपनी टीम के लिए जरूरी पॉइंट्स बटोरे हैं। अगर मुम्बा की बात करें तो अजीत चौहान के रूप में उन्हें एक हीरा मिल गया है। अजीत ने लगातार मुम्बा के लिए गुच्छों में पॉइंट्स बटोरे हैं। हालांकि टीम का डिफेंस अब भी चिंता का विषय है। अगर टीम ने अपनी डिफेंस को सुधार लिया तो हरियाणा के खिलाफ खुद को अच्छी स्थिति में पाएगी।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।MUM vs HAR के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 48वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवनजफरदानेश, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, मंजीत, अजीत चवान, रिंकू, सोमबीरहरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन, संजय, जयदीप, विनय, जयसूर्या, राहुल सेतपाल, मोहम्मदरेजा शादलूMUM vs HAR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 48वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: संजय (राइट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), विनय (रेडर), अजीत चवान (रेडर)कप्तान: अजीत चवान उपकप्तान: मोहम्मद रेजा शादलूFantasy Suggestions #2: संजय (राइट कवर), जयदीप (लेफ्ट कवर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), विनय (रेडर), अजीत चवान (रेडर)कप्तान: अजीत चवान उपकप्तान: नवीन