MUM vs TAM Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 106वां मैच यू मुम्बा और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। यू मुम्बा की टीम हालांकि ज्यादा बेहतर पोजिशन में है और वो टॉप-6 टीमों में मौजूद हैं। वहीं तमिल थलाइवाज 9वें पायदान पर है लेकिन अगर वो बचे हुए मैचों में जीत हासिल करते हैं तो फिर प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं।
यू मुम्बा ने इस सीजन अभी तक 17 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम के दो मैच टाई रहे हैं। यू मुम्बा के लिए इस सीजन अजीत चौहान काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। हालांकि उन्हें बाकी रेडर्स से उतना सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। यू मुम्बा को अगर टूर्नामेंट में आगे जाना है तो फिर मंजीत, रोहित राघव और आमिरमोहम्मद जफरदानेश को भी पॉइंट लाने होंगे। वहीं तमिल थलाइवाज की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 16 में से 6 मैच जीते हैं और 9 मैच हारे हैं। टीम के लिए इस सीजन सचिन तंवर फ्लॉप रहे लेकिन मोईन शफागी के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी उन्हें जरूर मिला है। इस मैच मं भी उनके ऊपर काफी दारोमदार रहेगा। आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
MUM vs TEL के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 106वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन
मंजीत (रेडर), रोहित राघव (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
आशीष (लेफ्ट कवर), सौरभ फगारे (रेडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), रौनक (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और हिमांशु (ऑलराउंडर)।
MUM vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 106वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: अजीत चौहान (रेडर), सौरभ फगारे (रेडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और हिमांशु (ऑलराउंडर)।
कप्तान: अजीत चौहान उपकप्तान: मोईन शफागी
Fantasy Suggestions #2: अजीत चौहान (रेडर), मंजीत (रेडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), रौनक (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।।
कप्तान:अजीत चौहान उपकप्तान: सोमबीर।