Pardeep Narwal completes 100 Raid Points: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स और परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इस बीच डुबकी किंग को आखिरकार खुश होने का मौका मिला है और उन्होंने इतिहास रच दिया है। परदीप ने PKL में बुल्स के लिए खेलते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है।
परदीप नरवाल ने अपने Pro Kabaddi League करियर की शुरुआत सीजन 2 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए ही की थी। उस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 9 रेड पॉइंट्स स्कोर किए थे। PKL 2024 के लिए बुल्स ने एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जताया और अपनी टीम का कप्तान भी बनाया। इस सीजन के अपने 17वें मैच के जरिए उन्होंने यह कारनामा किया है।
Pro Kabaddi League 2024 के 110वें मैच से पहले परदीप नरवाल के बुल्स के लिए 98 रेड पॉइंट्स थे। पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच के दौरान दूसरा बोनस लेते हुए परदीप ने 100 रेड पॉइंट्स पूरे किए। इस मुकाबले में उन्होंने 7 रेड पॉइंट्स स्कोर किए थे। आपको बता दें कि बुल्स के लिए खेलते हुए रिकॉर्ड ब्रेकर ने 23 मैचों में 105 रेड पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जिसमें तीन सुपर 10 शामिल हैं।
परदीप नरवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन Pro Kabaddi League 2024 में कैसा रहा है?
बेंगलुरु बुल्स से Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन टीम ने काफी ज्यादा निराश किया। छठे सीजन की चैंपियन टीम ने 19 मैच खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ दो मैच जीते हैं, 16 मैचों में उन्हें हार मिली हार और एक मुकाबला उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ।
19 अंकों के साथ वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं। बुल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। उनके पास परदीप नरवाल, अजिंक्य पवार, जय भगवान, सुशील जैसे रेडर्स और नितिन रावल, सुरिंदर सिंह, प्रतीक और सौरभ नांदल जैसे डिफेंडर्स हैं। इसके बावजूद नितिन रावल के अलावा कोई भी खिलाड़ी प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हुआ। उनकी कोशिश बचे हुए तीन मैचों को जीतते हुए अच्छे तरीके से इस सीजन का अंत करने की होगी।