Patna Pirates vs Bengal Warriorz Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में शुक्रवार को पटना पाइरेट्स का सामना बंगाल वॉरियर्स से होना है। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पटना ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है। दूसरी ओर बंगाल को पिछले पांच में से केवल दो मैचों में ही जीत मिली है। पटना की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नौ में से पांच मैच जीतकर टॉप सिक्स के अंदर बनी हुई है। बंगाल ने इस सीजन आठ में से केवल तीन ही मैच जीते हैं और वो टॉप सिक्स से बाहर हैं।बंगाल के लिए मनिंदर सिंह का नहीं चल पाना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। आठ मैचों में मनिंदर केवल 51 रेड पॉइंट्स से ले सके हैं। हालांकि बंगाल के लिए एक अच्छी बात है कि उनके युवा रेडर नितिन धनखड़ लगातार पॉइंट्स ला रहे हैं। 72 रेड पॉइंट्स ले चुके नितिन एक बार फिर से अपनी टीम के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होंगे। डिफेंस में फजल अत्राचली और अनुभवी नितेश कुमार ने अब तक अच्छा काम किया है। दूसरी ओर पटना के लिए देवांक और अयान की रेडिंग जोड़ी ने तहलका मचा रखा है। देवांक इस सीजन 100 या उससे अधिक रेड पॉइंट्स लेने वाले केवल दूसरे रेडर हैं। अयान ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही टीम का डिफेंस भी काफी अच्छा खेल रहा है।आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।PAT vs BEN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 55वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनदेवांक, दीपक, अरकम शेख, अयान, संदीप, शुभम शिंदे, अंकितहरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनमनिंदर सिंह, मयूर कदम, प्रवीण ठाकुर, प्रनय राणे, नितिन धनखड़, नितेश कुमार, फजल अत्राचलीPAT vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 55वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: दीपक सिंह (राइट कवर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), अंकित (ऑलराउंडर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), नितिन धनखड़ (रेडर)कप्तान: देवांक उपकप्तान: नितिन धनखड़Fantasy Suggestions #2: दीपक सिंह (राइट कवर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), अरकम शेख (ऑलराउंडर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), नितिन धनखड़ (रेडर)कप्तान: देवांक उपकप्तान: अयान