Patna Pirates vs Bengaluru Bulls Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शनिवार का पहला मैच पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है। सीजन के 85वें मुकाबले में पटना की टीम जहां खुद को और मजबूत करने उतरेगी तो वहीं बेंगलुरु अब केवल सम्मान बचाने के लिए खेल रही है। 13 में से सात मैच जीत चुकी पटना टॉप-6 में है तो वहीं बेंगलुरु 14 में से 12 मैच हारकर अंतिम स्थान पर है। पिछले पांच मैचों की बात करें तो पटना दो मैच हारी है तो वहीं बेंगलुरु को सभी में हार मिली है।
पटना के रेडर देवांक ने 13 मैचों में 164 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं और इस सीजन के सर्वाधिक पॉइंट्स वाले रेडर हैं। देवांक की निरंतरता के कारण ही पटना फिलहाल अच्छी स्थिति में है। देवांक को अयान का भी अच्छा साथ मिल रहा है जिन्होंने 13 मैचों में 100 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। इन दो रेडर्स ने पटना को लगातार संभाला है। 13 मैचों में 41 टैकल पॉइंट्स ले चुके अंकित ने पटना की डिफेंस को संभाला हुआ है और उनकी अगुवाई में टीम लगातार अच्छा कर रही है। बेंगलुरु की बात करें तो उनके लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। परदीप नरवाल से लेकर अजिंक्य पवार तक टीम का कोई भी रेडर अच्छा काम नहीं कर सका है। नितिन रावल ने 14 मैचों में 49 टैकल पॉइंट्स लिए हैं और टीम के इकलौते सफल खिलाड़ी हैं।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
PAT vs BLR के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 85वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
बेंगलुरु बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
परदीप नरवाल, सनी, प्रतीक, अक्षित, सुशील, अरुलनाथाबाबू, नितिन रावल
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
देवांक, दीपक, अरकम शेख, अयान, संदीप, शुभम शिंदे, अंकित
PAT vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 85वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: अरुलनाथाबाबू (लेफ्ट कॉर्नर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), दीपक (राइट कवर), अरकम शेख (ऑलराउंडर), अंकित (ऑलराउंडर)
कप्तान: देवांक उपकप्तान: अयान
Fantasy Suggestions #2: अरुलनाथाबाबू (लेफ्ट कॉर्नर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), दीपक (राइट कवर), अक्षित ढुल (ऑलराउंडर), अंकित (ऑलराउंडर)
कप्तान: अयान उपकप्तान: देवांक