PKL 2022 में पटना पाइरेट्स की पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7 पर नज़र 

PKL
PKL 9 में पटना पाइरेट्स चौथी बार जीतेंगे खिताब? (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) इतिहास की सबसे सफल टीमों की बात की जाएगी तो उसमें सबसे ऊपर नाम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) का ही आएगा। तीन बार की पूर्व चैंपियन (तीसरे, चौथे और 5वें) पटना ने PKL के 8वें सीजन में भी फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में उन्हें दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

पटना पाइरेट्स ने PKL 9 के लिए अपने डिफेंस के कोर को रिटेन किया। इसमें मोहम्मदरेज़ा चियानेह शादलू, नीरज कुमार, सजिन जैसे डिफेंडर्स शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने मोनू के रूप में ऑल-राउंडर्स को भी रिटेन किया। ऑक्शन में उन्होंने सचिन तनवर और सुनील को भी वापस टीम में शामिल किया। इसके अलावा टीम में रोहित गुलिया, डेनियल ओधीएम्बो जैसे प्लेयर्स को भी खरीदा।

⚠️ सभी रेडर सावधान! इस इरानी पाइरेट से कोई बच नहीं सकता!क्या मोहम्मदरेजा चियानेह अपनी बेहतरीन डिफेंस की मदद से @PatnaPirates को #vivoProKabaddi सीजन 9️⃣ का खिताब दिला सकेंगे?#LePanga | #BhidegaTohBadhega | Starts Oct 7 | Star Sports & Disney+Hotstar https://t.co/VNa3L4kkXo

आपको बता दें कि आगामी सीजन में डिफेंडर नीरज कुमार टीम की कप्तानी करने वाले हैं और यह पहला मौका होगा जब वो टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा इस सीजन राम मेहर सिंह की जगह टीम के कोच रवि शेट्टी होने वाले हैं। पटना पाइरेट्स PKL के 9वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करने वाली है और उनका मुकाबला पुनेरी पलटन के खिलाफ होने वाला है।

Pro Kabaddi League के 9वें सीजन के लिए क्या है पटना पाइरेट्स की पूरी टीम?

नीरज कुमार (कप्तान), सचिन तनवर, रोहित गुलिया, मोनू, सुनील, सुकेश हेगड़े, सी सजिन, मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह, सागर कुमार, नवीन शर्मा, शिवम चौधरी, डेनियल ओधीएम्बो, अब्दुल इंसामम, मनीष, थियागराजन युवराज, अनुज कुमार, रोहित, एस विश्वास, रंजीत नायक और आनंद कुमार।

🎥 , 📸 , 🎬 🗓️ : 8th October, 2022⏰: 7:30 pm📍 Shree Kanteerava Indoor Stadium, Bengaluru...#PatnaPirates #PiratePanti #PirateHamla #GardaUdaDenge #VivoProKabaddi https://t.co/K5SnnYXFGy

PKL 9 में पुनेरी पलटन के खिलाफ पहले मैच के लिए क्या हो सकती है पटना पाइरेट्स की संभावित प्लेइंग 7?

सुनील (राइट कॉर्नर), मोनू (राइट इन), नीरज कुमार (कप्तान एवं राइट कॉर्नर), सचिन तंवर (सेंटर), रोहित गुलिया (लेफ्ट इन) और मोहम्मदरेज़ा चियानेह (लेफ्ट कॉर्नर)।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment