"यह कबड्डी नहीं खेलता तो द कपिल शर्मा शो पर कॉमेडी कर रहा होता" PKL 9 से पहले पटना पाइरेट्स के दो रेडर्स ने बताया अपना सबसे बड़ा लक्ष्य

प्रो कबड्डी लीग 2022 में सचिन तंवर और रोहित गुलिया पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
PKL 9 में पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले हैं सचिन और रोहित गुलिया

PKL : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के नौवें सीजन शुरू होने से पहले पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के स्टार सचिन तंवर (Sachin Tanwar) और रोहित गुलिया (Rohit Gulia) ने Sportskeeda के साथ खास बातचीत के दौरान ने एक दूसरे की पसंद और ना-पसंद के बारे में बताया।

आपको बता दें, कि सीजन 5 से 7 तक सचिन और रोहित एक साथ गुजरात जाइंट्स के लिए खेले थे। पिछले सीजन सचिन पटना पाइरेट्स के लिए खेले थे, जबकि गुलिया हरियाणा स्टीलर्स से खेले थे। इस सीजन दोनों का रीयूनियन देखने को मिला है और यह पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले हैं।

PKL 2022 से पहले Sportskeeda Kabaddi Hangout टीममेट टॉक शो पर सचिन और रोहित नेएक दूसरे से जुड़े सवालों के मजेदार जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि अगर सचिन तंवर कबड्डी खिलाड़ी नहीं होते तो क्या कर रहे होते? इसके जवाब में रोहित गुलिया ने कहा :

"अगर यह कबड्डी नहीं खेल रहा होता, तो इस समय द कपिल शर्मा शो पर कॉमेडी कर रहा होता।"

youtube-cover

आपको बता दें, कि तंवर ने कहा अगर रोहित कबड्डी खिलाड़ी नहीं होते, तो वो आर्मी में जाना पसंद करते। उसके बाद पटना पाइरेट्स के दोनों स्टार ने उनकी सबसे पसंदीदा बॉलीवुड एक्सट्रेस के बारे में बताया। गुलिया की सबसे पसंदीदा नोरा फतेही, जबकि तंवर की पसंदीदा जैकलिन फर्नांडीस हैं।

Pro Kabaddi League, PKL में अपनी अनलकी स्ट्रीक को खत्म करना चाहते हैं सचिन तंवर और रोहित गुलिया

youtube-cover

सचिन तंवर और रोहित गुलिया चार सीजन से PKL का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने गुजरात जायंट्स की तरफ से सीजन 5 और 6 में एक साथ फाइनल खेला था। हालांकि गुजरात की टीम खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुई ती।

PKL में रोहित गुलिया की टीम सीजन 7 के बाद प्लेऑफ के अंदर जगह नहीं बना पाई है। इसके अलावा तंवर ने पिछले सीजन पटना पाइरेट्स के साथ फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उन्हें दबंग दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही खिलाड़ी अभी तक PKL का खिताब नहीं जीत पाए और यह अपनी अनलकी स्ट्रीक को खत्म करना चाहते हैं।

PKL के इस सीजन उनके लक्ष्य के बारे में पूछा गया, तो जवाब में गुलिया ने कहा :

" हम दोनों PKL की ट्रॉफी को जीतना चाहते हैं। इसी वजह से हम काफी मेहनत कर रहे हैं। PKL में तंवर ने दो से तीन बार फाइनल खेला हुआ है, इसके आलावा मैं भी फाइनल खेल चुका हूं। इस वजह से हम दोनों का एक ही लक्ष्य होगा, कि इस सीजन की ट्रॉफी को जीतकर लूज़िंग स्ट्रीक को खत्म करें।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता