Pawan Sehrawat Performance All PKL Seasons: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में स्टार ऑलराउंडर पवन सेहरावत एक बार फिर तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे। इस दौरान तेलुगु टाइटंस ने PKL 11 नीलामी में एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पवन सेहरावत को कुल 1.725 करोड़ रुपए में खरीदा है। बता दें कि, पवन सेहरावत अपने PKL करियर में बेंगलुरु बुल्स (सीजन-3, 4, 6, 7 और 8), गुजरात जायंट्स (सीजन-5), तमिल थलाइवाज (सीजन-9) और तेलुगु टाइटंस (सीजन-10) टीम के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में वह लगातार तीन Pro Kabaddi League सीजन (6, 7 और 8) में बेस्ट रेडर का खिताब जीत चुके हैं।
Pro Kabaddi League सीजन-6 में पवन सेहरावत ने बेंगलुरु बुल्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका थी। पवन सेहरावत के लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही तेलुगु टाइटंस ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताते हुए मोटी रकम खर्च की है। ऐसे में फैंस को उनसे PKL 11 में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। ऐसे में आइए जानते हैं Pro Kabaddi League के सभी सीजन में पवन सेहरावत का प्रदर्शन कैसा रहा।
Pro Kabaddi League में पवन के नाम दर्ज हैं 1000 से अधिक रेड प्वाइंट
पवन सेहरावत ने लगातार सीजन-दर-सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को खासा प्रभावित किया है। इस दौरान पवन सेहरावत ने अपने Pro Kabaddi करियर में कुल 126 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 सुपर रेड और 62 सुपर-10 की मदद से कुल 1189 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। पवन ने 9.44 रेड प्वाइंट प्रति मैच के हिसाब से यह शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। इसके अतिरिक्त पवन सेहरावत कई बार टीम के डिफेंस के लिए भी मजबूत पहलू साबित हुए हैं। टीम का डिफेंस संभालते हुए पवन सेहरावत ने कुल 8 सुपर टैकल और 2 हाई-फाइव की मदद से 65 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए हैं। देखें कैसा रहा सीजन-दर-सीजन पवन सेहरावत का प्रदर्शन-
सीजन 3 - 13 मैचों में कुल 53 प्वाइंट।
सीजन 4 - 10 मैचों में कुल 11 प्वाइंट।
सीजन 5 - 9 मैचों में कुल 10 प्वाइंट।
सीजन 6 - 24 मैचों में कुल 282 प्वाइंट।
सीजन 7 - 24 मैचों में कुल 360 प्वाइंट।
सीजन 8 - 24 मैचों में कुल 320 प्वाइंट।
सीजन 9 - 1 मैच में कुल 1 प्वाइंट।
सीजन 10 - 21 मैचों में कुल 217 प्वाइंट।