Pro Kabaddi League: पवन सेहरावत ने शुरू की PKL 11 की तैयारी, कर रहे हैं जबरदस्त ट्रेनिंग 

telugu titans allrounder pawan sehrawat starts practice ahead of Pro kabaddi league 11th season pkl
PKL 11 की तैयारियों में जुटे पवन सेहरावत (Photo Credit: instagram/@pawan_sehrawat_17)

Pawan Sehrawat starts training ahead PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 11 की शुरुआत से पहले तेलुगु टाइटंस के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरु कर दिया है। इसमें टीम के स्टार ऑलराउंडर पवन कुमार सेहरावत का नाम भी शामिल है, जोकि आगामी सीजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। PKL 10 में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसमें टीम ने कुल 22 में से महज 2 मुकाबले जीते थे और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहे थे।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेलुगु टाइटंस टीम के पवन सेहरावत अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं। पवन सेहरावत ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को साझा करते हुए पवन सेहरावत ने लिखा है कि,

"इसे वापसी नहीं, बल्कि इसे रीइंवेंशन कहा जाता है।"

आप पवन सेहरावत का पोस्ट यहां देख सकते हैं:

बता दें कि, पवन सेहरावत Pro Kabaddi League सीजन 10 में भी तेलुगु टाइटंस का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने 21 मैचों में कुल 217 प्वाइंट हासिल किए थे। हालांकि, पवन के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में असफल रही थी। इस बीच पवन सेहरावत के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैंस काफी उत्साहित नजर आए। फैंस का कहना है कि पवन सेहरावत PKL 11 में तेलुगु टाइटंस को खिताबी जीत दिलाएंगे। बीते कुछ दिनों पहले ही तेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह टीम के साथ जुड़ते नजर आए थे।

Pro Kabaddi League में लगातार तीन बार बेस्ट रेडर का खिताब जीत चुके हैं पवन

पवन सेहरावत को तेलुगु टाइटंस ने Pro Kabaddi League सीजन 11 ऑक्शन में एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 1.725 करोड़ रुपए में खरीदा है। सेहरावत ने PKL सीजन 6, 7 और 8 में लगातार तीन बार बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए बेस्ट रेडर का खिताब जीता है। इसी के साथ ही वह PKL इतिहास के तीसरे सबसे सफल रेडर भी हैं। पवन सेहरावत ने अपने लीग करियर में कुल 126 मुकाबले खेलते हुए 1189 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। ऐसे में पवन सेहरावत की शानदार फॉर्म और काबिलियत की बदौलत ही तेलुगु टाइटंस ने उनपर भारी रकम खर्च की है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now