PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 93वें मैच में पिछले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स ने आखिरी मिनट में जीत का मौका गंवाया और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ उनका मैच 28-28 से टाई रहा। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम इस मुकाबले में जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन आखिरी रेड में अर्जुन देशवाल के बाहर होने से मुकाबला बराबरी पर छूटा।
जयपुर की तरफ से आज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अर्जुन फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रेड पॉइंट ले सके। डिफेन्स में उनके राईट कॉर्नर अंकुश ने हाई 5 लगाया और 6 टैकल पॉइंट लिए। उनके अलावा कप्तान सुनील और रज़ा मीरबघेरी ने 3-3 टैकल पॉइंट लिए। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से रण सिंह और मोनू ने डिफेन्स में हाई 5 लगाया और 5-5 टैकल पॉइंट लिए।
PKL 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीत का मौका गंवाया
पहले हाफ में काफी धीमा खेल हुआ और मुकाबला लगभग बराबरी का चल रहा था, लेकिन 12वें मिनट और 18वें मिनट में बुल्स के डिफेन्स ने सुपर टैकल करके टीम को बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने मैच में 15-11 की बढ़त हासिल कर ली थी।
हालाँकि दूसरे हाफ की शुरुआत में ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट किया और मुकाबले को फिर से नजदीकी बना दिया। इसके बाद अंत तक मुकाबला काफी रोमांचक बना रहा, लेकिन भवानी राजपूत में आखिरी मिनट से पहले डू और डाई रेड में 2 पॉइंट लेकर जयपुर को बढ़त दिला दी थी। आखिरी मिनट में 2 रेड हुए और बेंगलुरु बुल्स ने 2 पॉइंट (1 रेड और 1 टैकल) लेकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।
बेंगलुरु बुल्स की तरफ से मैच में सबसे ज्यादा 6 पॉइंट मोनू ने लिए, जिसमें डिफेन्स के 5 पॉइंट के अलावा 1 रेड पॉइंट भी था। हालाँकि उनकी तरफ से भी रेडिंग में किसी ने प्रभावित नहीं किया और सबसे ज्यादा 5 रेड पॉइंट अक्षित ने लिए।
मैच टाई होने के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 66 अंकों के साथ फिर से पुनेरी पलटन के ऊपर पहले स्थान पर पहुंच गई है, वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम 40 अंकों के साथ एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गई है।