PKL 10 (Pro Kabaddi League) के पटना लेग का आयोजन 26 से 31 जनवरी तक हुआ और इसमें कुल मिलाकर 11 मैच खेले गये। घरेलू टीम पटना पाइरेट्स ने इस दौरान 4 मैच खेले और एक भी मैच में उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा। होम लेग के 4 मैचों में 2 जीत और 2 टाई के साथ पटना पाइरेट्स अंक तालिका में आठवें से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब काफी ज्यादा बढ़ गई है।
PKL 10 के पटना लेग में पटना पाइरेट्स के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन का जलवा
पटना लेग के पहले दिन पटना पाइरेट्स ने पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स को 44-28 से बुरी तरह हराया और शानदार शुरुआत की। उसी दिन के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यू मुंबा को 44-35 से हराकर उनके टॉप 6 में बने रहने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। दूसरे दिन पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला 32-32 से टाई रहा एवं बेहतरीन फॉर्म में चल रही पुणे की टीम के लिए यह एक झटका था। उस दिन के दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धाज को 36-27 से हराकर अंक तालिका के अपने तीसरे स्थान को और मजबूत किया।
लेग के तीसरे दिन जबरदस्त फॉर्म में चल रही जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ बेंगलुरु बुल्स ने 28-28 से मैच टाई करवाकर सबको चौंका दिया। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा को 50-34 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। चौथे दिन हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-36 और पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को 32-20 से हराया। पांचवें दिन के एकमात्र मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 60-29 से बुरी तरह हराकर पहले स्थान पर वापसी की।
पटना लेग के आखिरी दिन हालाँकि पटना पाइरेट्स ने जीत का मौका गंवाया और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ उन्हें 29-29 के स्कोर के साथ टाई से संतोष करना पड़ा। आखिरी मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को 42-27 से हराया और प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
पटना लेग में होम टीम पटना पाइरेट्स के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स (1 जीत, 1 टाई) और पुनेरी पलटन (1 जीत, 1 टाई) की टीम सबसे सफल रही। इसके अलावा इस लेग में बेंगलुरु बुल्स (2 टाई) ने भी एक भी मुकाबला नहीं गंवाया, वहीं दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स ने भी अपने एकमात्र मैच में जीत दर्ज की। गुजरात जायंट्स ने 2 मैचों में एक जीत हासिल की और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पटना लेग में यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्स ने अपने दोनों मुकाबले गंवाए, वहीं तमिल थलाइवाज ने 2 मैचों में एक जीत हासिल की और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धाज ने अपना एक-एक मुकाबला गंवाया और अंक तालिका के आखिरी 2 स्थान पर कायम हैं।
पटना लेग के बाद PKL 10 का अगला लेग 2 से 7 फरवरी तक दिल्ली में होगा, जहाँ घरेलू टीम दिल्ली और उनके साथ पुनेरी पलटन प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। PKL 10 का प्लेऑफ 26 फरवरी से 1 मार्च तक हैदराबाद में खेला जाएगा, जिसमें 26 फरवरी को दोनों एलिमिनेटर और उसके बाद 28 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल एवं 1 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।