PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 98वें मैच में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और पटना लेग के आखिरी दिन का पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स एवं बेंगलुरु बुल्स के बीच 29-29 से टाई रहा। पटना पाइरेट्स ने होम लेग में 4 मैचों में एक भी मैच नहीं गंवाया और वह 18 मैचों में 53 अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम हैं। दूसरी तरफ आज के मैच से 3 पॉइंट लेकर बेंगलुरु बुल्स 17 मैचों में 43 अंकों के साथ नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं।
PKL 10 में आज के मैच में पटना पाइरेट्स के युवा रेडर संदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने करियर का पहला सुपर 10 लगाते हुए 14 रेड पॉइंट लिए। डिफेन्स में पटना पाइरेट्स की तरफ से अंकित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 टैकल पॉइंट लिए। हालाँकि आज के मैच में पटना पाइरेट्स की कप्तानी करने वाले मंजीत फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रेड पॉइंट ले सके। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट सुशील ने लिए।
PKL 10 मैच में पटना पाइरेट्स अपने कप्तान और प्रमुख रेडर सचिन के बिना उतरी
पटना पाइरेट्स की टीम आज अपने कप्तान सचिन के बिना उतरी क्योंकि उन्हें चोटिल होने की वजह से टीम में जगह नहीं मिली। पहले हाफ में काफी नजदीकी मुकाबला देखने को मिला, लेकिन 16वें मिनट में पटना पाइरेट्स के ऑल आउट होने की वजह से बेंगलुरु बुल्स ने हाफ टाइम के समय 16-13 की बढ़त हासिल कर ली थी।
हालाँकि दूसरे हाफ में घरेलू टीम ने बढ़िया वापसी की और मुकाबले को फिर से बराबरी पर ला दिया। अंतिम लम्हों में मैच काफी नजदीक हो गया था, जहाँ से कोई भी टीम जीत सकती थी लेकिन पटना पाइरेट्स के आखिरी दो रेड खाली जाने की वजह से उनके हाथ से जीत का मौका चला गया और अंत में मैच टाई रहा।
पटना पाइरेट्स की तरफ से संदीप ने मैच में अपनी रेडिंग से काफी ज्यादा प्रभावित किया, लेकिन कप्तान मंजीत का खराब प्रदर्शन टीम पर भारी पड़ गया। हालाँकि डिफेन्स में अंकित ने अपने प्रदर्शन से मैच को टाई करवाने में अहम योगदान दिया। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से न किसी खिलाड़ी ने सुपर 10 लगाया, न ही किसी खिलाड़ी ने हाई 5 लगाया लेकिन उपयोगी योगदानों की वजह से उन्होंने मैच को बराबरी पर खत्म करवाया।