PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 96वें मैच में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को 32-20 से बुरी तरह हराया और 17 मैचों में आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। पटना पाइरेट्स के होम लेग में यह टीम की 3 मैचों में दूसरी धमाकेदार जीत है। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स की यह 16 मैचों में सातवीं हार है और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गये हैं।
पटना पाइरेट्स की तरफ से आज डिफेन्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अंकित (6 टैकल पॉइंट) एवं कृष्ण ढुल (5 टैकल पॉइंट) ने हाई 5 लगाया, वहीं दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स का डिफेन्स बुरी तरह फ्लॉप रहा और दीपक सिंह (4 टैकल पॉइंट) के अलावा सभी खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे।
PKL 10 के कम स्कोर वाले मुकाबले का डिफेंडर vs डिफेंडर से हुआ फैसला
पहले हाफ में दोनों टीमों की तरफ से काफी सुरक्षात्मक खेल देखने को मिला और हाफ टाइम के समय गुजरात जायन्ट्स की टीम 12-10 से आगे थी। हालाँकि दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने मैच में चौंकाने वाली वापसी की और आखिरी 20 मिनट में गुजरात जायन्ट्स की टीम सिर्फ 8 पॉइंट ही ले सकी, वहीं पटना पाइरेट्स ने इस दौरान 22 पॉइंट लेकर एकतरफा जीत दर्ज की।
गौरतलब है कि मैच में एक भी सुपर 10 नहीं लगा और मुकाबले का फैसला डिफेंडरों के प्रदर्शन से ही तय हुआ। मैच में सबसे ज्यादा 7 रेड पॉइंट पटना पाइरेट्स के संदीप ने लिए, वहीं कप्तान सचिन सिर्फ 2 रेड पॉइंट ले सके। गुजरात जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 6 रेड पॉइंट प्रतीक दहिया ने लिया।
डिफेन्स में जहाँ एक तरफ अंकित और कृष्ण ढुल ने पटना पाइरेट्स के लिए हाई 5 लगाया, वहीं गुजरात जायंट्स के कप्तान फज़ल अत्राचली बुरी तरह फ्लॉप रहे और एक भी पॉइंट नहीं ले सके। सोमबीर और मोहम्मद नबीबक्श (1-1 टैकल पॉइंट) एवं बालाजी डी (0 टैकल पॉइंट) भी गुजरात की तरफ से फ्लॉप रहे।