PKL 2022 के 44वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर आठ मैचों में दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में 10वें स्थान पर पहुंच गए। यूपी योद्धा की तरफ से परदीप नरवाल ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12 पॉइंट लिए जिसमें एक रेड में उन्होंने 5 खिलाड़ियों को आउट किया था, लेकिन वह इस मैच में पटना पाइरेट्स के खिलाफ अकेले पड़ गए और बाकी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बड़ा 'धोखा' मिला और वह लगभग आधे मैच कोर्ट से बाहर रहे।
PKL 2022 में Patna Pirates की दूसरी जीत से अंक तालिका में बदलाव
पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स की टीम मैच में 13-11 से आगे थी। पटना की टीम ने शुरूआती बढ़त बनाई थी और इसे पहले हाफ के अंत तक कायम रखा। पटना की तरफ से पहले हाफ में रोहित गुलिया ने सबसे ज्यादा 5 रेड पॉइंट लिए। सचिन ने तीन रेड पॉइंट लिए। मोनू ने डिफेंस में तीन टैकल पॉइंट लिए।
यूपी योद्धा की तरफ से सुरिंदर गिल 3 और परदीप नरवाल सिर्फ 2 रेड पॉइंट ही ले सके। यूपी योद्धा के कप्तान नितेश कुमार ने डिफेंस में प्रभावित किया और तीन टैकल पॉइंट लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत पटना पाइरेट्स के लिए काफी शानदार रही और उन्होंने 23वें मिनट में यूपी योद्धा को ऑल आउट करके मैच में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। हालाँकि इसके बाद यूपी योद्धा ने चौंकाने वाली वापसी की और परदीप नरवाल ने सुपर 10 पूरा करते हुए ब्रेक से पहले स्कोर को 23-23 की बराबरी पर ला दिया था। इस दौरान पटना की टीम ऑल आउट भी हुई। ब्रेक के बाद अगले पांच मिनट में पटना पाइरेट्स ने फिर से 2 पॉइंट की बढ़त ले ली और स्कोर 27-25 हो गया था।
मैच खत्म होने से दो मिनट पहले यूपी योद्धा ने स्कोर फिर से 28-28 कर दिया, लेकिन आखिरी मिनट में सचिन के सुपर 10 से यूपी योद्धा की टीम ऑल आउट हुई और पटना की बढ़त एकतरफा हो गई। इसके बाद यूपी योद्धा को वापसी का मौका नहीं मिला और वह 5 पॉइंट से मैच हार गए।
पटना पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट लिए, वहीं रोहित गुलिया ने 7 रेड पॉइंट लिए। डिफेंस में मोनू और कप्तान नीरज कुमार ने मैच में तीन-तीन टैकल पॉइंट लिए। यूपी योद्धा की तरफ से परदीप के अलावा सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। सुरिंदर गिल सिर्फ 4 रेड पॉइंट ला सके, वहीं पहले हाफ में तीन टैकल पॉइंट लेने के बाद कप्तान नितेश कुमार भी दूसरे हाफ में नहीं चले।