PKL 2022 में राहुल चौधरी हुए बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप और टीम की लगातार दूसरी हार, Tamil Thalaivas ने Patna Pirates को किया पीछे

PKL 2022
PKL 2022 में राहुल चौधरी हुए फ्लॉप (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 के 42वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-27 से हराते हुए इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ अंक में उन्होंने पटना पाइरेट्स को पछाड़ा और वो 10वें स्थान पर आ गए हैं। जयपुर की यह लगातार दूसरी हार है और इस मैच में राहुल चौधरी बुरी तरह फ्लॉप हुए। वो मैच में सिर्फ एक अंक हासिल कर पाए।

PKL 2022 में तमिल थलाइवाज की दूसरी जीत

पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 20-8 से बढ़त बनाई। नरेंदर ने तमिल थलाइवाज और राहुल चौधरी ने जयपुर पिंक पैंथर्स का खाता पहली-पहली रेड में खोला। इसके बाद तमिल थलाइवाज ने रेडिंग में 5 और डिफेंस में दो अहम पॉइंट हासिल करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स के ऊपर दबाव डाला। तमिल की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए और मैच के साढ़े 5 मिनट में ही उन्हें ऐसा कर भी दिया। टीम के डिफेंस और रेडर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया और इसके आगे जयपुर की टीम कमजोर दिखाई दी। 8वें मिनट में 13-1 से पिछड़ने के बाद जयपुर के डिफेंस ने पहला टैकल पॉइंट हासिल किया। इस बीच जयपुर की टीम ने अर्जुन देशवाल को सब्सीट्यूशन के जरिए मैच में शामिल किया, लेकिन वो पहली रेड में ही आउट हो गए। जयपुर के डिफेंस ने फिर भी लय हासिल की, लेकिन टीम का रेडिंग विभाग पूरी तरह से तमिल के डिफेंस के आगे पहले हाफ में फेल हुआ।

तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ की जबरदस्त शुरुआत की और 24वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स को दूसरी बार ऑल-आउट किया। तमिल थलाइवाज ने अपनी बढ़त को बहुत ही शानदार तरीके से बरकार रखा। इस बीच अर्जुन देशवाल की जबरदस्त रेडिंग के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने 37वें मिनट में पहली बार तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट किया। तमिल के लिए नरेंदर ने इस सीजन का अपना तीसरा सुपर 10 पूरा किया। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने काफी कोशिश की, लेकिन वो टीम को एक अंक भी दिलाने में कामयाब नहीं हुए। तमिल थलाइवाज ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।

इस मैच में तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में हिमांशु ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में अंकुश ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स लिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment