प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 24वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने गत विजेता बंगाल वॉरियर्स को 44-30 से करारी शिकस्त देते हुए इस सीजन का अपना तीसरा मुकाबला जीता। यह बंगाल वॉरियर्स की लगातार तीसरी हार भी है। पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम 21-16 से आगे रही। गत विजेता बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने शुरुआत से ही जबरदस्त खेल दिखाया और पूरी तरह से पटना पाइरेट्स के डिफेंस के ऊपर भारी पड़े। इसी वजह से 13वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट किया। मनिंदर सिंह ने भी अपना सुपर 10 पहले हाफ में पूरा कर लिया था। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स ने भी पहले हाफ के खत्म होने से पहले दोनों टीमों के बीच के अंतर को जरूर कम किया। पटना के डिफेंडर्स से ज्यादा रेडर्स ने ही बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने शानदार शुरुआत करते हुए रेडिंग और डिफेंस में पॉइंट्स हासिल किए। इस बीच मोनू गोयत ने इतिहास रचते हुए PKL में अपने 500 रेड पॉइंट्स पूरे किए। पटना ने बंगाल के तीनों मुख्य रेडर्स मनिंदर सिंह, सुकेश हेगड़े और रिशांक देवाडिगा को आउट किया। इसी वजह से पटना पाइरेट्स ने 31वें मिनट में दोनों टीमों के बीच को अंतर को कम किया। पटना पाइरेट्स ने 31वें मिनट में ही बंगाल वॉरियर्स को पहली बार ऑल-आउट किया। ProKabaddi@ProKabaddiPoore 🖐️ sau!Monu Goyat completes 5⃣0⃣0⃣ raid points in #vivoProKabaddi in some style!#PATvBEN #SuperhitPanga9:09 AM · Dec 31, 2021514Poore 🖐️ sau!Monu Goyat completes 5⃣0⃣0⃣ raid points in #vivoProKabaddi in some style!#PATvBEN #SuperhitPanga https://t.co/JXpub8B9UGमोनू गोयत ने 36वें मिनट में सुपर रेड करते हुए ना सिर्फ 5 डिफेंडर्स को आउट किया बल्कि बंगाल वॉरियर्स को काफी कम समय में दूसरी बार ऑल-आउट किया। इसी के साथ मोनू गोयत ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को दूसरे हाफ में बिल्कुल मौका ही नहीं दिया और एक समय ऐसा भी आया था जब पटना पाइरेट्स ने लगातार 19 पॉइंट्स हासिल किए थे। अंत में पटना पाइरेट्स ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और बंगाल वॉरियर्स को मैच से एक भी अंक नहीं मिला। इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स मोनू गोयत (12 रेड और 3 टैकल) ने हासिल किए। उनके अलावा मनिंदर सिंह 12 और अमित ने भी हाई 5 लगाते हुए 5 अंक प्राप्त किए।