प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) सीजन 8 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। एक तरफ जहां 12 टीमों ने कुल मिलाकर 59 खिलाड़ियों को रिटेन किया, तो साथ ही में 161 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया गया है। यह सभी खिलाड़ी इसी महीने 29-31 अगस्त तक होने वाले ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
हैरान करने वाली बात यह रही 9 टीमों ने अपने कप्तानों को ही रिलीज कर दिया। इसमें परदीप नरवाल, रोहित कुमार, दीपक हूडा जैसे चौंकाने वाले खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा तमिल थलाइवाज ने अपनी टीम के तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजय ठाकुर, राहुल चौधरी और मंजीत छिल्लर को रिलीज कर दिया।
आइए नजर डालते हैं किन टीमों ने कौन से खिलाड़ियों को Pro Kabaddi League, PKL के ऑक्शन से पहले रिलीज किया है:
पटना पाइरेट्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
परदीप नरवाल, जैंग कुन ली, आशीष, मोहम्मद इस्माइल, नवीन, पुर्ना सिंह, महेंद्र चौधरी, जयदीप, जवाहर, अमित कुमार, हादी ओशतोरक, रविंदर और विकास जगलान।
दबंग दिल्ली केसी द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
अमन कादियान, चंद्रन रंजीत, सुमित कुमार, जोगिंदर नरवाल, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सैयद घफ्फारी, सत्यवान, सोम्बीर और मेराज शेख।
बेंगलुरु बुल्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
रोहित कुमार, लाल मोहर यादव, सुमित सिंह, विनोद कुमार, राजुलाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, अजय, अंकित, आशीष कुमार और संजय श्रेष्ठा।
बंगाल वॉरियर्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
सुकेश हेगड़े, के प्रपंजन, मोहम्मद ताघी, राकेश नरवाल, अमित, नवीन नरवाल, बलदेव सिंह, विराज लांगड़े, जीवा कुमार, टी आदर्श, धर्मेंद्र सिंह, अमित धूमल, अविनाश, मयूर शिवकरकर, सौरभ पाटिल और सुनील दुबिली।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
रोहित गुलिया, विनोद कुमार, पंकज, ऋतुराज कोरावी, अमित खरब, शाजिद होसैन, सोनू, सचिन तंवर, जीबी मोरे, ललित चौधरी, गुरविंदर सिंह और अबोलफजल मघसौदलूमहाली।
हरियाणा स्टीलर्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
नवीन, प्रशांत कुमार राय, के सेल्वामणी, अरुण कुमार, आमिरहोसैन मलेकी, रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरलाथन, परवीन, सुभाश नरवाल, विक्रम कंडोला, कुलदीप सिंह और टिम फोंचू।
जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
दीपक हूडा, संदीप ढुल, डोंग ग्यू किम, संथापनासेल्वम, सुनील सिद्धगावली, निलेश सालुंखे, लोकेश कौशिक, मिलंदा चतुरंगा, कर्मवीर, गुमन सिंह, दीपक नरवाल और अजिंक्य पवार।
पुणेरी पलटन द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
नितिन तोमर, अमित कुमार, दर्शन कादियान, इमाद सेदाघटनिया, मंजीत, श्रीराम, सुरजीत सिंह, सागर कृष्णा, सुशांत सेल, दीपक यादव, शुभम शिंदे, अमिक कुमार, गिरीश एर्नाक और संदीप।
तमिल थलाइवाज द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
राहुल चौधरी, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर, मोहित छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबिएरो, हेमंत चौहान, आरिफ रोबानी, अजीत, यशवंत बिश्नोई, पोनपर्थीबन सुब्रमणिन, अजीत कुमार, विनीत शर्मा, शब्बीर बापू, आनंद।
तेलुगु टाइटंस द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
सिद्धार्थ देसाई, सूरज देसाई, अमित कुमार, कमल सिंह, मुला सिवा गणेश रेड्डी, पल्ले मल्लिकार्जन, विशाल भारद्वाज, अरुण, क्रुष्णा मदने, अबोजार मोहाजेरमेघानी, अरमान और फरहाद मिलाघर्दन।
यू मुंबा द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
अर्जुन देशवाल, अतुल एमएस, डोंग जिओन ली, गौरव कुमार, रोहित बालियान, विनोत कुमार, राजगुरु सुब्रमणिन, हर्ष वर्धन, अनिल, यंग चैंग को, सुरिंदर सिंह, संदीप नरवाल, मोहित बालियान।
यूपी योद्धा द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, मोनू गोयत, मासुद करीम, अंकुश, आजाद सिंह, गुलवीर सिंह, सुरेंदर सिंह, आशीष नागर, अमित, अक्रम शेख, गुरदीप, मोहसेन मघसौदलू, नरेंदर और सचिन कुमार।