प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 15वां मुकाबला यू मुंबा और तमिल थलाइवाज के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला 30-30 से टाई रहा। इस मैच के बाद यू मुंबा की टीम चौथे और तमिल थलाइवाज 9वें स्थान पर आ गई है।
PKL 8 में यू मुंबा और तमिल थलाइवाज के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
तमिल थलाइवाज की टीम ने पहले हाफ के बाद 17-14 से बढ़त बना ली थी। तमिल थलाइवाज ने मैच की जबरदस्त शुरुआत की और यू मुंबा के ऊपर दबाव बनाया। इसी वजह से वो मैच के सातवें मिनट में ही तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा को ऑलआउट कर दिया। तमिल टीम की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ रेडिंग में मंजीत ने अपनी टीम के लिए पॉइंट्स हासिल किए। खासकर उन्होंने अभिषेक सिंह को चलने नहीं दिया, जिसके कारण भी मुंबा टीम काफी पिछड़ गई। यू मुंबा ने वापसी का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। यू मुंबा को मैच में पहला टैकल पॉइंट 18वें मिनट में मिला और जल्द ही वो तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब भी आए। अजीत कुमार ने सुपर रेड करते हुए चारों डिफेंडर्स को आउट करते हुए तमिल थलाइवाज को मैच में पहली बार ऑल-आउट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने दोनों टीम के बीच के अंतर को भी काफी कम कर दिया।
दूसरे हाफ की शुरुआत तमिल थलाइवाज ने शानदार तरीके से की और एक बार फिर अभिषेक को आउट किया। तमिल के लिए भवानी राजपूत ने डू और डाई रेड में जाते हुए दो पॉइंट्स हासिल किए। इस बीच उन्होंने आशीष सांगवान और फज़ल अत्राचली को भी आउट किया। मुंबई की टीम ऑलआउट होने के करीब आई, लेकिन अजीत ने उन्हें बचाया और साथ ही में अपना सुपर 10 भी पूरा किया। अतुल एमएस ने तमिल थलाइवाज को ऑलआउट से बचाया, लेकिन अंत में वो भी आउट हो गए। इसके बाद मैच के 35वें मिनट में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया। यह पहला मौका भी था जब यू मुंबा की टीम ने लीड बनाई। यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक हुआ था, लेकिन अंत में यू मुंबा को डू और डाई रेड करनी थी। इसमें अजीत आउट हो गए और तमिल थलाइवाज ने इस मुकाबले को टाई करा लिया। तमिल थलाइवाज का इस सीजन में यह दूसरा टाई मुकाबला है।
इस मैच में यू मुंबा के अजीत ने सबसे ज्यादा 15 पॉइंट लिए , तो तमिल थलाइवाज के लिए मंजीत ने 8 और अतुल एमएस ने 7 पॉइंट्स लिए।