प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के आठवें सीजन के लिए अनुभवी खिलाड़ी प्रशांत कुमार राय (Prashanth Kumar Rai) को पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा डिफेंडर नीरज कुमार (Neeraj Kumar) उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं।
पटना पाइरेट्स की टीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए टीम के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया। आपको बता दें कि एक तरफ जहां नीरज कुमार को पटना पाइरेट्स ने अगस्त में हुई नीलामी से पहले रिटेन किया था और ऑक्शन में प्रशांत कुमार राय को खरीदते हुए टीम को मजबूती दी। प्रशांत कुमार राय पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेले थे।
PKL की सबसे सफल टीमों की बात जब भी की जाती है तो सबसे पहले पटना पाइरेट्स का नाम ही लिया जाता है। पटना पाइरेट्स ने अभी तक तीन बार खिताबी जीत दर्ज की है। वो तीसरे, चौथे और 5वें सीजन को जीत चुके हैं। हालांकि पिछले दो सीजन में टीम का प्रदर्शन जरूर कुछ खास नहीं रहा और वो प्लेऑफ में भी पहुंचने में कामयाब नहीं हुए।
इस साल पटना पाइरेट्स ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं और इस साल दिग्गज खिलाड़ी परदीप नरवाल पटना का हिस्सा नहीं हैं। निश्चित ही उनकी कमी टीम को जरूर खलेगी, लेकिन पटना के पास प्रशांत कुमार राय, सचिन तंवर, मोनू गोयत जैसे रेडर्स मौजूद हैं जोकि टीम को काफी मजबूती दे सकते हैं।
Pro Kabaddi League, PKL में प्रशांत कुमार राय और नीरज कुमार का प्रदर्शन कैसा रहा है?
पटना पाइरेट्स टीम के कप्तान प्रशांत कुमार राय ने अभी तक PKL में 97 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 412 पॉइंट हासिल किए हैं। राय ने 403 रेड पॉइंट्स और 9 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। इस बीच प्रशांत कुमार राय ने 9 सुपर 10 भी लगाए हैं। दूसरी तरफ नीरज कुमार ने अपने PKL करियर में 39 मुकाबलों में 72 पॉइंट हासिल किए हैं। उन्होंने सभी 72 पॉइंट डिफेंस में ही हासिल किए हैं। इस बीच नीरज कुमार ने 4 बार हाई 5 भी लिया है।
PKL के इस सीजन में 3 बार की पूर्व विजेता टीम पटना पाइरेट्स का पहला मुकाबला 23 दिसंबर को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होने वाला है। एक बार फिर पटना से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है और देखना होगा कि इस सीजन में नए कप्तान के साथ टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।