PKL 9 में पटना पाइरेट्स की लगातार दूसरी हार, ईरानी खिलाड़ी ने भी वापसी के बाद किया निराश

PKL
PKL 9 में पटना पाइरेट्स की लगातार दूसरी हार (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) के 13वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराया। यह टाइटंस की तीन मैचों के बाद पहली जीत है, तो दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है और यह उनकी लगातार दूसरी हार है। ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलू ने सिर्फ दो टैकल पॉइंट्स हासिल किए और वो अपनी वापसी को यागदार नहीं बना पाए।

पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 21-13 से बढ़त हासिल की। तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के रेडर्स ने लगातार पॉइंट्स हासिल किए और पहले 9 मिनट में दोनों टीमों के डिफेंस को एक भी पॉइंट नहीं मिला था। दोनों ही टीमें के तीनों रेडर्स ने अपना खाता खोला और उन्होंने डिफेंस के कमजोर प्रदर्शन का फायदा उठाया। आखिरकार 9वें मिनट में पटना पाइरेट्स के सुनील ने सिद्धार्थ देसाई को टैकल करते हुए मैच में पहला पॉइंट डिफेंस के जरिए हासिल किया।

स्कोरिंग की गति धीमी हुई और टीमों ने डू और डाई रेड पर खेलना सुरक्षित समझा। तेलुगु टाइंटस पर ऑल-आउट का खतरा था, लेकिन 13वें मिनट में सुरजीत सिंह ने ना सिर्फ रोहित गुलिया को सुपर टैकल किया बल्कि अपनी टीम के लिए टैकल का खाता भी खोला। इसके बाद मोनू गोयत ने रेडिंग में दो अंक हासिल करते हुए अपनी टीम की लीड में इजाफा किया।

तेलुगु टाइटंस की टीम पटना पाइरेट्स को ऑल-आउट करने के काफी करीब आ गई। मैच के 18वें मिनट में मोनू ने पटना के बचे हुुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें पहली बार ऑल-आउट कर दिया। तेलुगु ने अपने मोमेंटम को जाने नहीं दिया और सिड देसाई ने दो रेड पॉइंट्स लाते हुए टीम की लीड को काफी मजबूत किया।

Pro Kabaddi League, PKL 9 के 13वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स की हुई लगातार दूसरी हार

दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की और पटना के रेडर्स पर दबदबा बनाए रखा। पटना ने आखिरकार वापसी की और लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए तेलुगु टाइटंस के ऊपर दबाव डाला। मैच के 30वें मिनट में पटना पाइरेट्स के मुख्य डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू का मसल पुल हो गया और वो काफी ज्यादा दर्द में दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा।

टाइम आउट में तेलुगु टाइटंस ने जो रणनीति बनाई उसी के हिसाब से खेलना जारी और खुद ज्यादा रिस्क नहीं लेते हुए डू और डाई रेड पर मैच को ले गए। पटना को जीतने के लिए मल्टी पॉइंट्स की जरूरत थी, लेकिन टाइटंस के डिफेंस ने बिल्कुल भी गलती नहीं की। अंत में टाइटंस ने अपनी जीत को आराम से सुनिश्चित कर लिया और पटना की टीम मैच से एक भी अंक हासिल करने में कामयाब नहीं हुई।

इस मैच में तेलुगु टाइटंस के लिए मोनू गोयत ने सबसे ज्यादा 10 और सिद्धार्थ देसाई ने 9 पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में टाइटंस के लिए कप्तान सुरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। पटना पाइरेट्स के लिए सुनील ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। रेडिंग में सचिन और रोहित ने 6 और 5 अंक हासिल किए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता