Pro Kabaddi League: PKL 10 में पूर्व चैंपियन टीम को लगातार सातवें मैच में नहीं मिली जीत, अंत में बहुत बड़ी गलती पड़ी भारी 

PKL 10 में गुजरात जायंट्स की नौवीं जीत
PKL 10 में गुजरात जायंट्स की नौवीं जीत

PKL 10 (Pro Kabaddi League) में 26 जनवरी से पटना लेग की शुरुआत हुई और 90वें मैच में गुजरात जायंट्स ने यू मुंबा को 44-35 से हराकर नौवीं जीत दर्ज की एवं अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। यू मुंबा की यह 15 मैचों में सातवीं हार है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गये हैं।

PKL 10 के इस मैच में गुजरात जायंट्स की तरफ से प्रतीक दहिया ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया और उन्होंने 11 रेड पॉइंट एवं 1 टैकल पॉइंट लिया। इसके अलावा गुजरात जायंट्स की डिफेन्स ने भी मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ यू मुंबा की तरफ से गुमान सिंह ने सुपर 10 (11 रेड पॉइंट) और एम शनमुगम ने हाई 5 (5 टैकल पॉइंट) पूरा किया, लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।

PKL 10 में यू मुंबा के प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल?

गुजरात जायंट्स और यू मुंबा के बीच खेले गये इस मैच में शुरुआत में मुकाबला काफी नजदीकी था, लेकिन पहले हाफ के अंत में यू मुंबा के ऑल आउट होने से हाफ टाइम के समय गुजरात जायंट्स ने मैच में 20-17 की मामूली बढ़त हासिल कर ली थी। हालाँकि पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने दूसरे हाफ में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया और इसी वजह से यू मुंबा की टीम 31वें मिनट में दूसरी बार ऑल आउट होकर मैच से भी बाहर हो गई।

मैच के आखिरी के लम्हों में गुजरात जायंट्स ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर दिया, जिसकी वजह से अंत में यू मुंबा को 9 पॉइंट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।गुमान सिंह ने मैच के अंतिम लम्हों में अपना सुपर 10 पूरा किया था लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके।

यू मुंबा को Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में आखिरी जीत मिले हुए 7 मैच हो गए हैं। इस बीच उन्होंने दो मैच टाई जरूर खेले, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा मैच के अंत में डिफेंडर्स की बहुत बड़ी गलती मुंबई को भारी पड़ी और उन्हें इस मुकाबले से एक अंक भी नहीं मिला।

गुजरात जायंट्स की तरफ से प्रतीक दहिया ने सुपर 10 पूरा किया, वहीं डिफेन्स में कप्तान फज़ल अत्राचाली और राईट कवर दीपक सिंह ने 3-3 टैकल पॉइंट लिए एवं सोमबीर, मोहम्मद नबीबक्ष और डी बालाजी ने 2-2 टैकल पॉइंट लिये।

PKL 10 में गुजरात जायंट्स का अगला मैच 29 जनवरी को होम टीम पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा, वहीं यू मुंबा का अगला मैच 28 जनवरी को तमिल थलाइवाज के खिलाफ जो लगातार तीन जीत के साथ बेहतरीन फॉर्म में चल रही है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now