Puneri Paltan PKL 10 Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन की खिताबी विजेता टीम पुनेरी पलटन ने अपने कुल 24 मुकाबलों में से 19 मुकाबले जीते थे। वहीं, 3 टाई मैचों के साथ टीम को पूरे सीजन में महज 2 मुकाबलों में हार सामना करना पड़ा था। इस दौरान पुनेरी पलटन ने PKL सीजन-10 के सबसे अहम फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच फाइनल में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंतत: पुनेरी पलटन बाजी मारने में सफल रही।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में पुनेरी पलटन का एकतरफा दबदबा देखने को मिला था। इस दौरान पलटन का 24 मैचों में रेड स्ट्राइक रेट 38.26 फीसदी था। इसके अलावा डिफेंस टैकल स्ट्राइक रेट 54.71 फीसदी रहा। इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि पूरे सीजन में पुनेरी पलटन के डिफेंडर्स का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में Puneri Paltan के शीर्ष रेडर और डिफेंडर खिलाड़ी
Puneri Paltan के टॉप-3 रेडर
1. असलम इनामदार- PKL सीजन-10 में पुनेरी पलटन के कप्तान ऑलराउंडर असलम इनामदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 23 मुकाबलों में 142 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।
2. मोहित गोयत- Pro Kabaddi League सीजन-10 में पुनेरी पलटन का हिस्सा रहे मोहित गोयत ने कुल 22 मैच खेलते हुए 122 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।
3. पंकज मोहिते- रेडर पंकज मोहिते ने बीते सीजन कप्तान असलम इनामदार और मोहित का बखूबी साथ निभाते हुए कुल 22 मुकाबलों में 96 प्वाइंट अपने नाम किए थे।
Puneri Paltan के टॉप-3 डिफेंडर
1. मोहम्मदरेज़ा शादलू- Pro Kabaddi League सीजन-10 में सबसे सफल डिफेंडर का खिताब अपने नाम करने वाले ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू ने कुल 24 मुकाबलों में रिकॉर्ड 99 टैकल प्वाइंट अर्जित करने में सफलता हासिल की थी।
2. गौरव खत्री- पुनेरी पलटन के राइट कॉर्नर डिफेंडर गौरव खत्री ने PKL सीजन-10 के अपने कुल 24 मैचों में 69 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे।
3. अबिनेश नादराजन- राइट कवर डिफेंडर अबिनेश ने Pro Kabaddi League के सीजन-10 में पुनेरी पलटन के लिए कुल 24 मैच खेलते हुए 57 टैकल प्वाइंट प्राप्त किए थे।