Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 10वां सीजन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा वैसे ही टीमें भी अपने कप्तान का ऐलान कर रही हैं। इस बीच पिछले सीजन फाइनल खेलने वाली पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने भी अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है और स्टार ऑल-राउंडर असलम इनामदार (Aslam Inamdar) को टीम की कमान मिली है। पुनेरी पलटन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने कप्तान का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि असलम इनामदार Pro Kabaddi League के पिछले दो सीजन से पुनेरी पलटन के साथ हैं और इस बीच उनका प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त रहा है। PKL 8 में डेब्यू करने वाले असलम इनामदार ने अपने करियर में अभी तक 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 339 पॉइंट्स हैं। असलम ने जहां रेडिंग में 307 पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में भी 32 पॉइंटस् हासिल किए हैं।
इसके अलावा वो 9 सुपर 10 भी लगा चुके हैं और उन्होंने 7 सुपर रेड भी लगाई है। रेडिंग के साथ-साथ डिफेंस में भी असलम का योगदान काफी अहम रहता है। यह पहला मौका है जब स्टार ऑल-राउंडर पूरे सीजन में पुनेरी पलटन की कमान संभालेंगे और निश्चित तौर पर उनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।
Pro Kabaddi 2023 में असलम इनामदार के अलावा रेडिंग में पुनेरी पलटन के पास मोहित गोयत, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे और पंकज मोहित जैसे विकल्प हैं। डिफेंस में टीम के पास मोहम्मदरेज़ा शादलू, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन और गौरव खत्री जैसे डिफेंडर्स मौजूद हैं। देखना होगा कि पिछले साल फाइनल खेलने वाली पलटन की टीम इस सीजन में कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है।
Pro Kabaddi League 2023 में Puneri Paltan के अलावा कौन-कौन से टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान किया?
पुनेरी पलटन के अलावा दबंग दिल्ली केसी, तेलुगु टाइटंस, बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स ने Pro Kabaddi League के 10वें सीजन के लिए अपने-अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है। दबंग दिल्ली केसी की कप्तानी नवीन कुमार करने वाले हैं और नवीन कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा पवन कुमार सेहरावत को तेलुगु टाइटंस का कप्तान बनाया गया है और परवेश भैंसवाल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
बंगाल वॉरियर्स की कप्तानी एक बार फिर मनिंदर सिंह ही करने वाले हैं। गुजरात जायंट्स की बात की जाए, तो उनकी कप्तानी फज़ल अत्राचली करने वाले हैं और टीम के उपकप्तान रोहित गुलिया होंगे। आने वाले समय में और भी टीमें अपने कप्तान का ऐलान कर सकती हैं।