Puneri Paltan signed two NYP: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन की चैंपियन नहीं पुनेरी पलटन का 11वें सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लगातार दो सीजन फाइनल खेलने वाली पुनेरी 11वें सीजन में आठवें स्थान पर रही थी। सीजन के कुछ मैच होने के बाद ही उनके कप्तान असलम इनामदार चोट के कारण बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली। नया सीजन अभी काफी दूर है, लेकिन पुनेरी ने अभी से ही इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है। पुनेरी ने दो नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। उन्होंने न्यू यंग प्लेयर्स के तहत दो कॉर्नर डिफेंडर्स को अपनी टीम में शामिल किया है।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए खेलने वाले लेफ्ट कॉर्नर राकेश के साथ ही हरियाणा के राइट कॉर्नर संजय को पुनेरी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उत्तराखंड में 50वें जूनियर नेशनल गेम्स के लिए हाल ही में राकेश ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। दूसरी ओर अगर संजय की बात करें तो वह युवा कबड्डी सीरीज में अपना कौशल को दिखा चुके हैं।
युवा कबड्डी सीरीज दिला रहा खिलाड़ियों को PKL का टिकट
2022 में हुई युवा कबड्डी सीरीज के मानसून एडिशन में संजय ने दमदार प्रदर्शन किया था और संयुक्त रूप से पांचवें सबसे अधिक टैकल पॉइंट्स लेने वाले डिफेंडर रहे थे। 29 मैच खेलने के बाद संजय ने 87 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए थे। इस दौरान उनके लगभग 42 प्रतिशत टैकल सफल रहे थे। टूर्नामेंट में उन्होंने सात हाई-फाइव भी लगाया था। उन्होंने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक 11 सुपर टैकल भी किए थे।
इसी मानसून एडिशन से कई खिलाड़ियों को PKL में जगह मिली है और अब वे अपनी-अपनी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। इस एडिशन में तीसरे सबसे अधिक 116 टैकल पॉइंट्स लेने वाले योगेश दहिया अब दबंग दिल्ली की टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। लोकेश घोसलिया ने भी इसी एडिशन में 106 टैकल पॉइंट्स लिए थे और अब वह भी PKL का हिस्सा हैं। नितिन धनखड़ को भी इसी एडिशन में किए गए अच्छे प्रदर्शन के बाद बंगाल वारियर्स की टीम में जगह मिली थी और अब वह इस टीम के प्रमुख रेडर बन चुके हैं।