Pro Kabaddi League Season 10 All Team Captains Where are they now: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के बीते 10वें सीजन में पुनेरी पलटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। इस दौरान फाइनल मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को जबरदस्त टक्कर देते हुए 28-25 से जीत हासिल की थी। पुनेरी पलटन की ओर से टीम के ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट डिफेंडर का खिताब हासिल किया था। इसके साथ ही टीम की इस खिताबी जीत में कप्तान असलम इनामदार का भी खास योगदान रहा था। हालांकि, PKL 11 के मद्देनजर बीते सीजन के कप्तानों सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में सभी टीमों के कप्तान आज कहां हैं।Pro Kabaddi League सीजन-10 के कप्तान आज कहां हैं?बेंगलुरु बुल्स - सौरभ नांदलPKL 11 ऑक्शन से पहले रिटेन होने के चलते सौरभ नांदल आगामी सीजन में एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postपटना पाइरेट्स - नीरज कुमार/सचिन तंवरनीरज कुमार के चोटिल होने के बाद PKL 10 में पटना पाइरेट्स कमान सचिन तंवर को सौंपी गई थी। इस दौरान नीरज कुमार PKL 11 के लिए गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं, वहीं PKL 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर आगामी सीजन में तमिल थलाइवाज के उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली केसी - नवीन कुमार/आशु मलिकनवीन कुमार PKL 10 में बतौर कप्तान महज 6 मुकाबले खेलकर चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे, जिसके बाद आशु को टीम का कप्तान बनाया गया था। नवीन और आशु एक बार फिर PKL 11 में दबंग दिल्ली केसी टीम से खेलते नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धाज - परदीप नरवालदिग्गज रेडर परदीप नरवाल की कप्तानी में यूपी योद्धाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। PKL 11 के लिए वो बेंगलुरु बुल्स टीम का हिस्सा बन गए हैं। View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस - पवन सेहरावतPKL 11 ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पवन सेहरवात को वापस से टीम में शामिल कर लिया है। देखना होगा कि Pro Kabaddi League के आगामी सीजन में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postतमिल थलाइवाज - सागर राठीसागर राठी PKL 11 में एक बार फिर तमिल थलाइवाज की कप्तानी करते नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postहरियाणा स्टीलर्स - जयदीप दहिया/मोहित नांदलPKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स ने जयदीप दहिया और मोहित नांदल के रूप में दो कप्तानों का ऐलान किया था। जयदीप एक बार फिर हरियाणा के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, तो मोहित नांदल को टीम द्वारा रिलीज कर दिया गया है। बंगाल वॉरियर्स - मनिंदर सिंहमनिंदर सिंह PKL 11 के लिए वापस से बंगाल वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। बंगाल ने उन्हें FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदा। View this post on Instagram Instagram Postगुजरात जायंट्स - फज़ल अत्राचलीबीते सीजन गुजरात जायंट्स के कप्तान रहे फज़ल अत्राचली अब PKL 11 में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आएंगे।पुनेरी पलटन - असलम इनामदारPro Kabaddi League की विजेता पुनेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार को टीम ने PKL 11 ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था। ऐसे में वह वापस से पुनेरी पलटन की कप्तानी करते नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postयू मुम्बा - सुरिंदर सिंहPKL 10 में यू मुम्बा की कमान संभालते नजर आए सुरिंदर सिह Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अनसोल्ड गए हैं। फिलहाल वह PKL का हिस्सा नहीं हैं।जयपुर पिंक पैंथर्स - सुनील कुमारसुनील कुमार Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यू मुम्बा टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है। View this post on Instagram Instagram Post