Telugu Titans PKL Season 10 Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सीजन 10 में सबसे खराब प्रदर्शन के साथ तेलुगु टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी। इस दौरान Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में तेलुगु टाइटंस की टीम ने कुल 22 मुकाबले खेलते हुए महज 2 में जीत हासिल की थी तथा टीम को कुल 19 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, साथ ही तेलुगु टाइटंस का लीग स्टेज में यू मुम्बा के खिलाफ आखिरी मुकाबला 45-45 के स्कोर पर टाई रहा था।
PKL सीजन 10 में तेलुगु टाइटंस ने कुल मिलाकर 736 पॉइंट्स स्कोर किए थे, जिसमें उन्होंने रेडिंग में 413 और डिफेंस में 232 पॉइंट्स स्कोर किए। औसतन हर मुकाबले में उन्होंने 33.45 पॉइंट्स स्कोर किए। टीम के लिए पिछले सीजन कुछ भी सही नहीं रहा था और इसी वजह से उन्होंने काफी संघर्ष किया।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में Telugu Titans के टॉप रेडर और डिफेंडर
तेलुगु टाइटंस के टॉप-3 रेडर्स कौन थे?
1. पवन सेहरावत- PKL सीजन-10 के तीसरे और तेलुगु टाइटंस के शीर्ष सफल रेडर रहे पवन सेहरावत ने कुल 21 मुकाबले खेलते हुए 202 रेड प्वाइंट अर्जित किए थे। पवन अपनी टीम के लिए रेडिंग में अकेले पड़ गए थे।
2. रॉबिन चौधरी- तेलुगु टाइटंस के रेडर रॉबिन चौधरी ने PKL सीजन 10 में कुल 18 मुकाबले खेलते हुए 55 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।
3. प्रफुल्ल जावरे- Pro Kabaddi League सीजन 10 में तेलुगु टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले रेडर प्रफुल्ल थे, जिन्होंने कुल 19 मैचों में 43 रेड प्वाइंट अपने नाम किए थे।
तेलुगु टाइटंस के टॉप-3 डिफेंडर्स
1. संदीप ढुल- तेलुगु टाइटंस के लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर संदीप ढुल ने PKL सीजन-10 में कुल 16 मुकाबले खेलते हुए 37 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे।
2. मोहित- Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में तेलुगु टाइटंस की ओर से खेलते हुए राइट कॉर्नर डिफेंडर मोहित ने कुल 14 मैचों में 36 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए थे।
3. मिलाद जब्बारी- तेलुगु टाइटंस के डिफेंडर मिलाद जब्बारी ने PKL सीजन-10 में कुल 13 मैच खेलते हुए 33 टैकल प्वाइंट आर्जित किए थे।