Rahul Chaudhari Unsold PKL Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन का दूसरा दिन इस समय चल रहा है। इस बीच राहुल चौधरी को तगड़ा झटका लगा है और उन्हें ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। शोमैन के अलावा भी कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है।
राहुल चौधरी कैटेगरी C का हिस्सा थे और उनका बेस प्राइस 13 लाख रुपये है। जब उनका नाम आया, तो किसी भी टीम ने शोमैन के लिए बोली नहीं लगाई। यह काफी चौंकाने वाला पल रहा, क्योंकि राहुल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और वो लगातार खेल भी रहे हैं। इसके अलावा उनके रहने से दूसरे खिलाड़ियों को भी काफी फायदा होता है।
Pro Kabaddi League के पिछले दो सीजन में राहुल चौधरी जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले थे। सीजन 9 में जहां वो जयपुर के लिए खेलते हुए पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब हुए, तो सीजन 10 में उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला और ज्यादातर समय उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा। राहुल के अलावा दीपक निवास हूडा, संदीप नरवाल, सुरेंदर नाडा, विशाल भारद्वाज और राजेश नरवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है।
हालांकि, इन प्लेयर्स की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि अनसोल्ड हुए खिलाड़ी आखिरी राउंड में टीमों की पसंद अनुसार एक बार फिर ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं। उम्मीद की जा सकती है राहुल के साथ-साथ दूसरे दिग्गज खिलाड़ियों को दूसरे राउंड में कोई ना कोई टीम जरूर खरीद सकती है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन सा खिलाड़ी रहा सबसे महंगा?
तमिल थलाइवाज इस साल Pro Kabaddi League ऑक्शन में सचिन तंवर के लिए ऑलआउट गए और अंत में 2.15 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा। इसी के साथ सचिन इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा मोहम्मदरेज़ा शादलू 2.07 करोड़ (हरियाणा स्टीलर्स), गुमान सिंह 1.97 करोड़ (गुजरात जायंट्स) और पवन सेहरावत 1.72 करोड़ रुपये (तेलुगु टाइटंस) में खरीदे गए हैं। इन चारों के अलावा भरत हूडा, सुनील कुमार, अजिंक्य पवार और मनिंदर सिंह के लिए भी एक करोड़ से ऊपर की बोली लगी है।