PKL 11 Auction Sunil Kumar : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान दिग्गज डिफेंडर सुनील कुमार के लिए काफी महंगी बोली लगी है। उन्हें यू-मुम्बा ने 1.015 करोड़ की रकम में खरीदा। इसके साथ ही सुनील कुमार ने पीकेएल में इतिहास रच दिया है। अब वो पीकेएल इतिहास में सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए हैं। उनके नाम पिछला रिकॉर्ड भी था और उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुनील कुमार इसके साथ ही पीकेएल इतिहास में 1 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने वाले पहले भारतीय डिफेंडर बन गए हैं।
सुनील कुमार को लेकर जमकर हुआ बिडिंग वार
सुनील कुमार के लिए ऑक्शन के दौरान बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच रोचक जंग देखने को मिली। दोनों ही टीमें हर-हाल में सुनील कुमार को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं। दोनों ही टीमें काफी देर तक एक दूसरे से मुकाबला करती रहीं। इसके बाद जब मामला 80 लाख तक पहुंचा तो यू-मुम्बा ने भी बिडिंग कर दिया। फिर यू-मुम्बा और बुल्स के बीच सुनील कुमार को खरीदने के लिए मुकाबला होने लगा। हालांकि आखिर में यू-मुम्बा ने बाजी मार ली। यू-मुम्बा ने उन्हें 1 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा।
सुनील कुमार पीकेएल के अनुभवी डिफेंडर हैं
आपको बता दें कि सुनील कुमार ने जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने बेहतरीन तरीके से कप्तानी करते हुए टीम को टाइटल जिताया था और इसी वजह से सुनील कुमार की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। वो अब यू-मुम्बा की टीम का हिस्सा हैं और अगले सीजन उनके लिए कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं। उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है। सुनील कुमार पूरी टीम को लेकर चलने में माहिर हैं।
आपको बता दें कि यू-मुम्बा ने पहले भी कुछ और प्लेयर्स को लेना चाहा था लेकिन सफल नहीं रहे थे। अब उन्होंने सुनील कुमार को लाकर ना केवल अपना डिफेंस मजबूत किया है, बल्कि उन्हें कप्तानी के लिए एक बेहतरीन विकल्प भी मिल गया है। अब देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन अगले सीजन कैसा रहता है।