Bengal Warriorz vs Puneri Paltan Head To Head Record : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 23वां मैच मंगलावर 29 अक्टूबर को बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए पिछला मैच अच्छा रहा था। बंगाल वारियर्स की टीम हालांकि थोड़ी निराश जरूर होगी, क्योंकि जीता हुआ मैच उनका टाई हो गया था। जबकि पुनेरी पलटन की टीम शानदार जीत हासिल करके आ रही है।
बंगाल वारियर्स ने अभी तक पीकेएल के इस सीजन तीन मैच खेले हैं और उनके लिए तीनों ही रिजल्ट आ चुके हैं। टीम को एक मैच में जीत मिली है, एक मुकाबले में हार का सामना करना है और एक मुकाबला टाई रहा है। अंक तालिका में बंगाल की टीम इस वक्त छठे पायदान पर है। टीम को अभी भी अपनी दूसरी जीत की तलाश है। अच्छी बात यह है कि बंगाल का डिफेंस फॉर्म में आ गया है। कप्तान फजल अत्राचली के अलावा नितेश कुमार भी शानदार प्रदर्शन करने लगे हैं। पुनेरी पलटन की अगर बात करें तो चार में से तीन मैच जीतकर वो अंक तालिका में टॉप पर मौजूद हैं। उनकी टीम का हर एक खिलाड़ी काफी जबरदस्त खेल दिखा रहा है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League के इतिहास में बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन में किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बंगाल वारियर्स और पुनेरी पलटन दोनों ही टीमों ने अभी तक पीकेएल की एक-एक ट्रॉफी जीती है। हालांकि अगर ओवरऑल आंकड़े की बात करें तो पुनेरी पलटन का पलड़ा भारी रहा है। बंगाल और पुनेरी पलटन के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 20 मैच खेले गए हैं। इसमें से 8 मैच में बंगाल वारियर्स को जीत मिली है, जबकि पुनेरी पलटन को 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।
मैच - 20
बंगाल वारियर्स ने जीता - 8
पुनेरी पलटन ने जीता -11
टाई - 1